Train Routes Divert full list: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! पूर्व मध्य रेलवे के बगहा-वाल्मिकीनगर खण्ड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. इनमें यूपी, बिहार के अलावा नई दिल्ली और मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेनें शामिल है. इसके अलावा कई गाड़ियों को रास्ते में नियंत्रित किया जाएगा. साथ ही भारी वर्षा के कारण उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहांपुर खण्ड पर रामपुर-मुण्डा पाण्डे स्टेशनों के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण कुछ ट्रेनों शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

Train Routes Divert full list: बरौनी से चलने वाली ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरौनी से 13 से 15 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतीहारी-पनियहवां-कप्तानगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज के रास्ते चलायी जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनस से 13 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कप्तानगंज- पनियहवां-बापूधाम मोतीहारी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर - सीवान-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जायेगी.

  • मुजफ्फरपुर से 15 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बापूधाम मोतीहारी पनियहवां-कप्तानगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-सीवान-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी. 
  • कटिहार से 14 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15705 कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतीहारी-पनियहवां-कप्तानगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-सीवान-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • नई दिल्ली से 15 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15706 नई दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कप्तानगंज-पनियहवां-बापूधाम मोतीहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-सीवान-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी. 
  • मुजफ्फरपुर से 13 से 15 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बापूधाम मोतीहारी पनियहवां-कप्तानगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज के रास्ते चलायी जायेगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 13 से 15 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कप्तानगंज-पनियहवां-बापूधाम मोतीहारी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी. 
  • रक्सौल से 13 से 15 सितंबर तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सगौली-पनियहवां-कप्तानगंज  के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-सीवान-थावे-कप्तानगंज के रास्ते चलायी जायेगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कप्तानगंज-पनियहवां- सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा-मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी के रास्ते चलायी जायेगी.
  • बांद्रा टर्मिनस से 11 से 13 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कप्तानगंज पनियहवां-बापूधाम मोतीहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेंगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारी बारिश के कारण लखनऊ जं. से 10 सितम्बर,2023 का चलने वाली 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस की यात्रा बरेली जं. स्टेशन पर समाप्त की गई. काठगोदाम से 10 सितम्बर, 2023 का चलने वाली 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस की यात्रा रामपुर स्टेशन पर समाप्त की गई.  मेरठ सिटी से 11 सितम्बर, 2023 का चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस बरेली जं. स्टेशन से चलाई जायेगी.