रेलवे के लखनऊ मंडल में लखनऊ और रोजा के बीच शनिवार को एक माल गाड़ी के पटरी से उतर जाने से दिल्ली से लखनऊ के बीच की मुख्य लाइन बाधित हो गई. लाइन बाधित होने के चलते लगभग 70 से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं. इन रेलगाड़ियों में 16 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है वहीं 54 के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. प्रभावित गाड़ियों में मेल वे एक्सप्रेस रेलगाड़ियां अधिक हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को रद्द रहेंगी ये गाड़ियां

आनंद विहार रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी रविवार को रद्द रहेगी. वहीं कानपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द किया गया है. राज्य रानी एक्सप्रेस रविवार को रद्द रहेगी. वहीं नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को भी रविवार को रद्द किया गया है.

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को भी रविवार को रद्द किया गया है. नई दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस भी रविवार को रद्द रहेगी. त्रिवेणी एक्सप्रेस को भी रविवार को रद्द किया गया है.

दिल्ली मंडल की ओर से जारी की गई है ये हेल्पलाइन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 011-23341074

011-23342954 (P&T)

22623/22280 (RLY) 1072

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

011-23967332 (P&T)

77201/77250 (RLY)