Train Cancellation, Reschedule and Route Divert List: यात्रीगण ध्यान दें! 11 जुलाई से 19 जुलाई 2023 तक कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया गया है. लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खंड के पैंतीपुर-महमूदाबाद-सरैयां स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण गाड़ियां प्रभावित हुई है. इसके अलावा लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खंड के पैंतीपुर-महमूदाबाद-सरैयां स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य चल रहा है. 

Train Cancellation, Reschedule and Route Divert List: 11 से 18 जुलाई 2023 तक रद्द होने वाली ट्रेनें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक 11 जुलाई से 18 जुलाई तक गोंडा से चलने वाली गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष ट्रेन (05091, 0543) रद्द रहेगी. सीतापुर से 11 से 18 जुलाई 2023 तक चलने वाली सीतापुर-गोंडा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (05454) कैंसिल रहेगी. सीतापुर एवं शहाजहांपुर से 11 से 18 जुलाई 2023 तक चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर गाड़ी निरस्त रहेगी. सीतापुर से 12 जुलाई से 18 जुलाई 2023 तक सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी (05092) भी रद्द रहेगी. 

Train Cancellation, Reschedule and Route Divert List: 13 से 17 जुलाई 2023 तक रद्द होने वाली ट्रेनें

13 जुलाई 2023 को बरौनी से  चलने वाली चलने वाली बरौनी-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, अमृतसर से चलने वाली अमृतसर-समस्तीपुर विशेष गाड़ी निरस्त होगी. 14 जुलाई 2023 को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी, जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त होगी. 16 जुलाई 2023 को अमृतसर से अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन रद्द होगी. 11 जुलाई से 17 जुलाई 2023 तक चलने वाली अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस (15212), अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस निरस्त होगी.

ट्रेन नंबर ट्रेन नाम स्टेशन

कब से कब तक रद्द

15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा 11 जुलाई  से 18 जुलाई 2023
14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर 12 जुलाई से 19 जुलाई 2023
14603   सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा 14 जुलाई 2023
12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस बरौनी 16 जुलाई 2023
15531 सहरसा - अमृतसर एक्सप्रेस सहरसा 16 जुलाई 2023
22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस गोरखपुर 17 जुलाई 2023
15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या 16 जुलाई 2023
05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर 11 जुलाई 2023
14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर 12 जुलाई 2023
12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन जम्मूतवी 14 जुलाई 2023
15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर 17 जुलाई 2023

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दरभंगा से 14 और 15 जुलाई 2023 को चलने वाली दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस (22551), दरभंगा से 03 घंटा पुनर्निधारण कर चलाई जाएगी. रक्सौल से 16 जुलाई 2023 को चलने वाली रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस (15273) रक्सौल से 100 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी.