देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) ने अपने तीन महीने के सफर में लगभग 1 लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपनी 01 लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

104 किलोमीटर है औसत स्पीड

वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 15 फरवरी 2019 को शुरू हुआ था. यह रेलगाड़ी रेलवे के तीन जोन उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे से हो कर गुजरती है. NCR जोन में यह ट्रेन इलाहाबाद मंडल में छिपियाना बुजुर्ग से इलाहाबाद जंक्शन के बीच 600 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है. इस दौरान इस रेलगाड़ी की औसत स्पीड लगभग 104 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहती है.

अप्रैल में एक भी दिन लेट नहीं हुई ट्रेन

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में वंदे भारत एक्सप्रेस एक दिन भी देरी से अपने गंतव्य पर नहीं पहुंची. यहां तक की महीने में लगभग 25 दिन यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से कुछ पहले ही अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंच गई.

यह है इस गाड़ी का शिड्यूल

वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 05 दिन चलाई जाती है. यह रेलगाड़ी सुबह 06 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलती है. लगभग 02 बजे यह रेलगाड़ी वाराणसी पहुंचती है. 17 फरवरी से इस रेलगाड़ी की व्यावसायिक यात्रा शुरू की गई. तब से ही रेल यात्री इस रेलगाड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं. रेल मंत्रालय भी लगातार इस रेलगाड़ी पर नजर रख रहा है.

और सुविधाजनक बनाई जाएगी ये ट्रेन

रेल यात्रियों के अनुभव के आधार पर इस रेलगाड़ी में कई बदलाव किए जा रहे हैं. ट्रेन में बेहतर कैटरिंग सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए इस ट्रेन में कैटरिंग की जगह को बढ़ाया जा रहा है. वहीं आए दिन होने वाली पत्थरबाजी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेने में ऐसे शीशे लगाए जा रहे हैं जिन पर पत्थर लगने पर वो टूटें नहीं. ट्रेन के शौचालयों को भी और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.