रेलवे ने देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 के किराए की घोषणा मंगलवार को कर दी है. रेलवे ने इस ट्रेन में किसी भी तरह की किराए में छूट देने से इनकार किया है. इस रेलगाड़ी में टिकट बुक कराने पर न तो वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट मिलेगी न किसी अन्य कोटे के तहत छूट दी जाएगी. बच्चों के लिए भी इस रेलगाड़ी में पूरा टिकट लेना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड

रेलवे की ओर से Train 18 के किराए को ले कर जारी किए गए निर्देशों के तहत इस गाड़ी में टिकट बुक कराने पर सांसदों व विधायकों को कूपन देने पर और सेना या अधै सैनिक बलों की ओर से वारंट जमा किए जाने पर उन्हें टिकट के पैसे का पूरा रिफंड मिल जाएगा.

रेल कर्मियों को सिर्फ ड्यूटी के दौरान यात्रा का अधिकार

Train 18 में रेल कर्मचारियों को मिलने वाले सिर्फ ड्यूटी पास ही इस गाड़ी में मान्य होंगे. इसके अलावा कर्मचारियों को मिलने वाले प्रिविलेज पास, कंप्लीमेंट्री पास, पोस्ट रिटायरमेंट पास, पीटीओ आदि को इस गाड़ी में मान्यता नहीं दी जाएगी.

शाम तक शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस गाड़ी को झंडी दिखा कर करेंगे. लकिन इस गाड़ी में आपको यात्रा करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इस गाड़ी का कॉमर्शियल रन 17 फरवरी से शुरू किया जाएगा. ऐसे में आम लोग इस रेलगाड़ी में 17 फरवरी से ही यात्रा कर सकेंगे. रेलवे ने फिलहाल Train 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं की है. बुधवार शाम तक इस गाड़ी के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू किए जाने की संभावना है.

जानिए शताब्दी से कितना अधिक है Train 18 का किराया

भारतीय रेलवे ने Train 18 का किराया मंगलवार को घोषित कर दिया है. Train 18 का एसी चेयरकार का किराया शताब्दी रेलगाड़ी के एसी चेयरकार के बेस फेयर से 1.4 फीसदी अधिक रखा गया है. वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास श्रेणी का किराया शताब्दी के एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए से 1.3 फीसदी अधिक रखा गया है. इसके अलावा किराए में रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज, कैटिरिंग चार्ज व जीएसटी शामिल है.

किस रूट पर कितना है किराया

  • नई दिल्ली से कानपुर  
  •     चेयर कर-  1090 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव- 2105 रुपए
  • नई दिल्ली से इलाहाबाद
  •     चेयर कर- 1395 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव- 2750 रुपए
  • नई दिल्ली से बनारस
  •     चेयर कर- 1760 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव- 3310 रुपए
  • कानपुर से इलाहाबाद
  •     चेयर कर- 595 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव 1170 रुपए
  • कानपुर से बनारस
  •     चेयर कर- 1020 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव- 1815 रुपए
  • इलाहाबाद से बनारस
  •     चेयर कर- 460 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव- 905 रुपए
  • वाराणसी से लौटते वक्त किस रूट पर कितना होगा किराया
  • कानपुर - नई दिल्ली
  •     चेयर कार- 1205 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव- 2210 रुपए
  • इलाहाबाद - नई दिल्ली
  •     चेयर कार- 1560 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव- 2995 रुपए
  • वाराणसी - नई दिल्ली
  •     चेयर कार- 1700 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव- 3260 रुपए
  • इलाहाबाद - कानपुर
  •     चेयर कार- 645 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव- 1260 रुपए
  • बनारस - कानपुर
  •     चेयर कार- 845 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव- 1665 रुपए
  • बनारस - इलाहाबाद
  •     चेयर कार- 460 रुपए
  •     एक्सक्यूटिव- 905 रुपए

(ये किराया सभी तरह के शुल्क जोड़ने के बाद है)