Mumbai Goa Vande Bharat Express Train: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशवासियों को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दे सकती है. जानकारी के मुताबिक ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की 11वीं वंदे भारत होगा, जिसे मुंबई और गोवा के बीच शुरू किया जाएगा. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को इसके बारे में सूचना दी है कि जल्द ही मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. ये जानकारी कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य निरंजन दावखरे ने शेयर की है.

मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर रूट पर हाल ही में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निरंजन दावखरे ने एक रिलीज में कहा कि शुक्रवार को विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने रावसाहेब दानवे से मुलाकात की थी. इस दौरान दानवे ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मुंबई और गोवा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. रिलीज के अनुसार दानवे ने कहा कि मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर रूट पर हाल ही में शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर मुंबई और गोवा के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी.

मुंब्रा स्टेशन का नाम बदलकर मुंब्रा देवी करने की उठी मांग

मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मुंबई-गोवा रेल रूट पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाई हो चुका है और इंस्पेक्शन के बाद इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल ने बैठक के दौरान मंत्री के साथ ठाणे और कोंकण क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की. विधायकों ने ये मांग भी की कि ठाणे के मुंब्रा स्टेशन का नाम बदलकर मुंब्रा देवी स्टेशन किया जाए. दानवे ने उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा इस आशय का प्रस्ताव पेश करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.

मुंबई के पास हो जाएंगी सबसे ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

बताते चलें कि अभी सबसे ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली और मुंबई के पास ही हैं. मौजूदा समय में 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मुंबई को कनेक्ट करती हैं. इनमें गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल, मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. गोवा-मुंबई रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद मुंबई के पास दिल्ली से भी ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हो जाएंगी. दिल्ली के पास नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस हैं.

पीटीआई इनपुट्स के साथ