Tejas Express: देश के दो राज्यों गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोगों को नए साल में नई ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. अहमदाबाद (ahemdabad) और मुंबई (mumbai) के बीच प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (tejas express) आम लोगों के लिए आगामी 19 जनवरी 2020 से आम लोगों के लिए चलनी शुरू हो जाएगी. हालांकि इसका उद्घाटन 17 जनवरी को ही हो जाएगा. यह ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद रूट पर चलेगी. 17 जनवरी को इनॉगरल तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 09426 और 09425 को चलाया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन में खास बात

  • इस ट्रेन की बुकिंग सिर्फ http://irctc.co.in/ या IRCTC Rail connect  मोबाइल ऐप के जरिये ही कर सकेंगे.
  • टिकट बुकिंग के लिए 120 दिन पहले तक बुकिंग कराने की सुविधा मिलती है. हालांकि, नई तेजस में सिर्फ 60 पहले तक बुकिंग कराई जा सकती है. 
  • इस ट्रेन में पैसेंजर्स को मॉडर्न सुविधाएं और आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा.
  • ध्यान रहे इस ट्रेन में डायनामिक किराया लागू है यानी तारीख नजदीक आने पर किराया बढ़ सकता है.
  • इस ट्रेन के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल कोटा टिकट उपलब्ध नहीं है. 
  • पैसेंजर्स का रेल ट्रैवल इंश्योरेंस मुफ्त होगा 
  • टिकट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड ऑटोमेटिक हो जाएगा. 
  • पैसेंजर्स को हाई क्वालिटी फूड, आरओ वाटर, चाय, स्नैक्स आदि सर्व किया जाएगा.

टाइम टेबल

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद से 06:40 बजे खुलेगी और 13:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी. यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर हर रोज चलेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 82901 मुंबई सेंट्रल से 15:40 बजे चलेगी और 21:55 मिनट पर अहमदाबाद पहुंच जाएगी. इन दोनों शहरों के बीच यह ट्रेन नाडियाड, वड़ोदरा, भरुच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकती हुई जाएगी. इस ट्रेन में दो एग्जीक्यूटिव क्लास चेयर कार और आठ चेयर कार लगे होंगे.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

देरी होने पर मिलेगा मुआवजा

देश में तेजस एक्सप्रेस पहली ऐसी ट्रेन है जिसके देरी से चलने पर पैसेंजर्स को मुआवजे की राशि दी जाती है.