रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से MGR चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशनों के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी 03 अगस्त से 30 सितम्बर के बीच चलाई जाएगी. इस रेलगाड़ी में 16 जुलाई से टिकटों की बुकिंग शुरू की जा चुकी है. इस रेलगाड़ी में टिकटों की बुकिंग रेलवे के किसी भी पीआरएस काउंटर या IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट के जरिए बुक कराया जा सकता है.

यह होगा इस विशेष ट्रेन का शिड्यूल
यह रेलगाड़ी अहमदाबाद से सोमवार सुबह 9.40 बजे चलेगी और MGR चेन्नई सेंट्रल रेलवे पर यह रेलगाड़ी मंगलवार को शाम 5.10 बजे पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी 05 अगस्त से 30 सितम्बर के बीच हर सोमवार को गाड़ी संख्या 06052 के तहत चलाई जाएगी.
 
वापसी में यह होगा शिड्यूल
यह विशेष रेलगाड़ी MGR चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 06051 हर शनिवार को रात 8.10 बजे चलेगी. सेामवार को यह रेलगाड़ी सुबह 5.45 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी 03 अगस्त से 28 सितम्बर के बीच हर शनिवार को चलाई जाएगी.
 
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

रेलवे की ओर से चलाई गई यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में नांदेड, आनंद, वड़ोदरा, सूरत, वापी, बोईसर, यादगीर, रायचूर, मंतरालयम रोड, अदोनी, गुंटकल, गूटी, राजमपेट, कोडूर व अराकोडम रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.