रेलवे ने रेल यात्रियों के साथ ही अपने कर्मचारियों की भी सेहत का ध्यान रखने के लिए खास प्लान तैयार किया है. रेलवे ने देश भर में कई जगहों पर खास मशीनें Health ATM Kiosk लगाने की योजना बनाई है. इनके जरिए मामूली चार्ज देकर कोई भी अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकता है. इसी अभियान के तहत रेलवे के दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक स्वास्थ्य जांच मशीन लगाई गई है.
 
रेल कर्मचारी 10 रुपये में करा सकेंगे जांच
दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में लगाई गई स्वास्थ्य जांच मशीन को उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (NRWWO)की मदद से लगाया गया है. रेल कर्मचारी सिर्फ 10 रुपये का चार्ज दे कर अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं. NRWWO की अध्यक्ष हरिन्दर कौर ने सोमवार को इस Health ATM Kiosk की शुरुआत की. इस मौके पर  NRWWO के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
 
लखनऊ स्टेशन पर लगा Health ATM Kiosk
वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पर Health ATM Kiosk लगाया है. इस Health ATM Kiosk के जरिए यात्री सिर्फ 50 रुपये की फीस देकर अपनी सेहत से जुड़े 16 health parameters की जांच करा सकते हैं. लखनऊ स्थित NER के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर इस मशीन को लगाया गया है.
 
इस मशीन के जरिए होंगी ये जांच
Health ATM Kiosk के जरिए आप सिर्फ 50 रुपये का शुल्क दे कर बोन मास, बॉडी मास इंडेक्स, बीपी, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं.