Railway News: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को लेकर नया अपडेट है. मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन  (Mumbai-Ahmedabad Tejas Express) अब बुधवार को भी चलेगी. बुधवार को परिचालन की शुरुआत 22 दिसंबर से हो रही है. इसका जानकारी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने शेयर की है. इस तरह यह ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच अब सप्ताह में पांच दिन चलेगी. इससे दोनों शहरों के पैसेंजर्स को आने-जाने में अब पहले से ज्यादा सुविधा होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, इन मुंबई-अहमदाबाद रूट पर ट्रेन नंबर 82901 और 82902 तेजस एक्सप्रेस अब सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. टिकट की ऑनलाइन बुकिंग https://www.irctc.co.in/ पर कर सकते हैं. 

कितना है किराया

आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई से अहमदाबाद के बीच तेजस एक्सप्रेस Mumbai-Ahmedabad Tejas Express Train) में एसी चेयर कार का किराया 1460 रुपये और एग्जिक्यूटिव चेयर कार में 2060 रुपये किराया है. इसी तरह, अहमदाबाद से मुंबई के बीच एसी चेयर कार का किराया 1480 रुपये है, जबकि एग्जिक्यूटिव चेयर कार में 2070 रुपये किराया है.

ट्रेन की जान लें टाइमिंग

मुंबई सेंट्रल (MMCT) से यह ट्रेन 15 बजकर 45 मिनट पर खुलती है और अहमदाबाद 22 बजकर 5 मिनट पर पहुंचती है. इस बीच यह बोरिवली, वापी, सूरत, भरुच, वड़ोदरा, नादियाड स्टेशन पर रुकती है. दोनों शहरों के बीच कुल 6 घंटे 20 मिनट की यात्रा है. इसी तरह ह ट्रेन अहमदाबाद से यह 6 बजकर 40 मिनट पर खुलती है और 13 बजकर 5 मिनट पर मुंबई पहुंचती है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express Train) का परिचालन लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ रूट पर भी करता है. प्राइवेट ट्रेन के तौर पर यह ट्रेन पैसेंजर्स को एक एक लग्जरी सुविधाएं देता है. देश की प्रीमियम ट्रेन- शताब्दी, वंदे भारत, राजधानी जैसी सुविधाएं इस ट्रेन में दी जाती हैं.