Goods Train derailment in Gaya, Bihar: बुधवार सुबह 6.24 बजे बिहार के गया जिले में स्थित गुरपा रेलवे स्टेशन (Gurpa Railway Station) के पास कोयले से भरी एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Rail Division) के कोडरमा और मानपुर सेक्शन (Koderma-Manpur Rail Section) के बीच मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि, मालगाड़ी के 53 डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात पर बुरा प्रभाव पड़ा है. हादसे के बाद बरवाडीह, गया, गोमो और धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेल लाइन को क्लियर कराने की कोशिशों में जुटी हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोडरमा और मानपुर सेक्शन के बीच हुए इस हादसे के कारण यहां से गुजरने वाली कई ट्रेन की सेवाओं में बदलाव किया गया है. रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है, जबकि कई ट्रेन की सेवाओं को उनके तय गंतव्य से पहले ही खत्म करने का फैसला किया गया है.

रद्द की गई ट्रेन

दिनांक 26 अक्टूबर को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13545, आसनसोल-गया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

ट्रेनों का आंशिक समापन 

1. दिनांक 26 अक्टूबर को धनबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13305, धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवाओं का नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में आंशिक समापन किया जाएगा. 

2. दिनांक 26 अक्टूबर को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस की सेवाओं का धनबाद में आंशिक समापन किया जाएगा. 

3. दिनांक 26 अक्टूबर को गया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13546, गया-आसनसोल एक्सप्रेस की सेवाओं का टनकुप्पा में आंशिक समापन किया जाएगा.

5. दिनांक 26 अक्टूबर को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13554, वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस की सेवाओं गया में आंशिक समापन किया जाएगा.

दूसरे रूट से चलाई जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

1. दिनांक 26 अक्टूबर को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12381, हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस आसनसोल, झाझा, पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते से चलाई जाएगी. 

2. दिनांक 26 अक्टूबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13151, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस  आसनसोल, झाझा, पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते से चलाई जाएगी. 

3. दिनांक 26 अक्टूबर को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12365, पटना-रांची एक्सप्रेस गया, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, टोरी के रास्ते से चलाई जाएगी. 

4. दिनांक 26 अक्टूबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12319, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस आसनसोल, झाझा, पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते से चलाई जाएगी. 

5. दिनांक 25 अक्टूबर को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12260, बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस गया, किऊल, झाझा के रास्ते से चलाई जाएगी. 

6. दिनांक 25 अक्टूबर को अजमेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12988, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस गया,  किऊल, झाझा के रास्ते से चलाई जाएगी. 

7. दिनांक 25 अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12382, नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस गया, किऊल, झाझा के रास्ते से चलाई जाएगी. 

8. दिनांक 24 अक्टूबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13152, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस गया, किऊल, झाझा के रास्ते से चलाई जाएगी. 

9. दिनांक 25 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्याी- 12444, आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, झाझा, आसनसोल के रास्ते से चलाई जाएगी. 

10. दिनांक 25 अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12802, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, बरकाकाना, मुरी के रास्ते से चलाई जाएगी.

11. दिनांक 26 अक्टूबर को हटिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18626, हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस चंद्रपुरा, कतरासगढ़, धनबाद, प्रधानखंटा, झाझा, किउल, दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते से चलाई जाएगी.

12. दिनांक 26 अक्टूबर को पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18625, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस गया, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, टोरी, लोहरदगा, रांची के रास्ते से चलाई जाएगी.

13. दिनांक 25 अक्टूबर को पुरी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12801, पुरी नई दिल्ली एक्सप्रेस राजाबेरा, भंडारीडीह- (बरकाकाना छोड़कर), गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन के रास्ते से चलाई जाएगी.

बताते चलें कि इस रेल हादसे की वजह प्रभावित होने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. इन दिनों दूसरे शहरों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में ट्रेन में सवार को होकर छठ पूजा मनाने के लिए घर जा रहे हैं. ऐसे में हादसे की वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.