PM Narendra Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही पीएम अमृत भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी. वंदे भारत ट्रेन जहां, अयोध्या से लेकर दिल्ली तक चलेगी. वहीं,अमृत भारत ट्रेन प्रभु राम के जन्मस्थल अयोध्या से माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी से होते हुए दरभंगा के लिए चलाई जा सकती है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को ही नए अंतरराष्ट्रीय अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.

PM Narendra Modi Ayodhya Visit: इन वंदे भारत ट्रेनों को भी दिखाएंगे हरी झंडी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस (Ayodhya Anand Vihar Vande Bharat Express) ट्रेन के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी वैष्णो देवी -दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, कोयंबतूर - बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,जालना - मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, अमृतसर - दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाने वाले हैं.  साल 2019 में बनारस-नई दिल्ली के बीच ही पहली वंदे भारत ट्रेन को चलाया गया था. वहीं, वाराणसी के बाद कटरा दूसरा शहर होगा जहां दो वंदे भारत ट्रेन चलेगी.  

PM Narendra Modi Ayodhya Visit: अमृत भारत ट्रेन का रूट्स, इतनी हो सकती है रफ्तार 

अमृत भारत ट्रेन की बात करें तो ये ट्रेन दरभंगा से खुलने के बाद सीतामढ़ी से होते हुए अयोध्या तक जाएगी. रास्ते में ये ट्रेन रक्सौल, पनियहवा, वाल्मीकिनगर के रास्ते आयोध्या होते हुए नई दिल्ली तक का सफर करेगी. ट्रेन में 22 कोच हो सकते हैं. इसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. अमृत भारत ट्रेनों को श्रमिकों और कामगारों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है.इन्हें यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा आदि राज्यों से तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों के लिए चलाया जाएगा.  

PM Narendra Modi Ayodhya Visit: तीन फेज में किया जाएगा अयोध्या एयरपोर्ट का काम

अयोध्या एयरपोर्ट पर डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक एयरपोर्ट के सारे कामों को तीन फेजों में किया जाएगा. श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के फेज वन के सभी कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा कर दिया जाएगा. एयरपोर्ट के फेज–वन के 2200 मीटर लंबे व 45 मीटर चौड़े रनवे का काम शत–प्रतिशत पूरा हो चुका है और भविष्य में रनवे को 3750 मी तक बढ़ाये जाने की भी योजना बनाई जा रही है जिसके लिए भी भूमि अर्जन का काम भी पूरा कर लिया गया है.  इसी कैलेंडर ईयर में एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट का संचालन शुरु कर दिया जाएगा.