Platform Ticket Price: कोरोनाकाल में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के मकसद से देशभर में कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्ट टिकट (Platform Ticket) को बहुत महंगा कर दिया गया. लेकिन भारतीय रेल के अहमदाबाद डिवीजन (railway stations of ahmedabad division) ने अब यह घोषणा की है कि 7 अप्रैल से अहमदाबाद डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट अब पहले की तरह 10 रुपये में उपलब्ध होंगे. पहले इस टिकट के लिए 30 रुपये वसूले जा रहे थे. देश के कुछ स्टेशनों पर तो कोरोनाकाल में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये भी कर दी थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 जनवरी 2022 से किया गया था महंगा

खबर के मुताबिक, डीआरएम अहमदाबाद ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है. इसमें डीआरएम की तरफ से कहा गया है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोकने और स्टेशनों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 18 जनवरी 2022 से अहमदाबाद डिवीजन के रेलवे स्टेशनों- अहमदाबाद, गांधीधाम, पालनपुर, महेसाणा, भुज, मणिनगर और साबरमती स्टेशनों पर अस्थायी तौर पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) को 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था, जिसे फिर से 10 रुपये कर दिया गया है.

बीते साल मध्य रेलवे ने भी घटाए थे दाम

बीते साल सेंट्रल रेलवे (मध्य रेलवे) ने भी 50 रुपये की जगह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए कर दिया था. सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर को सामान्य यानी 10 रुपये कर दिया गया था. आप चाहें तो प्लेटफॉर्म टिकट को ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपके मोबाइल फोन में UTS Mobile App इन्स्टॉल होने चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐप में पहले खुद को रजिस्टर करना होता है. इसके जरिये ऑनलाइन टिकट बुक हो जाता है. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने भी बीते साल प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 50 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दिया था.