• होम
  • तस्वीरें
  • Maharajas' Express Train: सोने-चांदी के बर्तनों में खाना, ₹15 लाख किराया, फोन-TV-इंटरनेट, ऐसी है दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन

Maharajas' Express Train: सोने-चांदी के बर्तनों में खाना, ₹15 लाख किराया, फोन-TV-इंटरनेट, ऐसी है दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन

दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में शुमार. ऐसी लग्जरी जिसमें आपकी सहूलियत की सभी चीजें मौजूद हैं. नाम है महाराजा एक्सप्रेस (Maharajas' express train). ये सिर्फ ट्रेन नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता फाइव-स्टार होटल है. महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के समय में इसके पहिए भी थम गए थे. लेकिन, एक बार फिर अब ये सफर पर निकल चुकी है. 23 दिसंबर सुबह नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन (Maharajas' express train route) से इसे दोबारा सफर शुरू किया है. (Photos: Maharajas' Express)
Updated on: December 24, 2021, 01.34 PM IST
1/5

ट्रेन में सिर्फ 84 सीटें

ट्रेन में सिर्फ 14 कोच हैं, जिनमें 84 सीटें हैं. ट्रेन का दोबारा सफर (Maharajas' express schedule) दिल्ली से आगरा, रणथंबोर और जयपुर के लिए शुरू हुआ है. इस शाही सफर में आप वाकई महाराज जैसा फील कर सकते हैं.

2/5

15 लाख रुपए तक है किराया

Maharajas' express ticket price: महाराजा एक्स्प्रेस ट्रेन का किराया 1,93,490 रुपए से शुरू होकर 15,75,830 रुपए तक रखा गया है. महाराजा एक्स्प्रेस में यात्रा के लिए लोगों के पास 5 तरह के पैकेज (Maharajas' express train packages) मौजूद हैं. ट्रेन पैकेज में मौजूद स्टेशनों पर रुकती है, यात्री वहां घूमने-फिरने के बाद वापस तयशुदा वक्त पर ट्रेन बोर्ड कर लेते हैं.

3/5

दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन

महाराजा एक्सप्रेस में सफर का आनंद लेने के लिए आपको तमाम सहूलियतें मिलती हैं. यह सिर्फ ट्रेन नहीं बल्कि, चलता-फिरता फाइव स्टार होटल है. साल 2012 से 2017 तक इसे लगातार विश्व की सबसे लग्जरी ट्रेन का अवॉर्ड मिलता रहा है. ट्रेन में प्रेसिडेंशियल सुइट (Maharajas' express train presidential suite), एक्सप्रेस सुइट, जूनियर सुइट और डीलक्स कैबिन शामिल हैं.

4/5

कहां से गुजरती है ये ट्रेन?

Maharajas' express route: ट्रेन दिल्ली या मुंबई से शुरू होते हुए आगरा, फतेहपुर सीकरी, ग्वालियर, रणथंबोर , वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, बीकानेर, खजुराहो, उदयपुर स्टेशनों पर रुकती है. कोरोना काल में इसे कुछ डिस्काउंट के साथ शुरू किया गया है.

5/5

14 केबिन में फोन-टीवी-इंटरनेट जैसी सुविधाएं

ट्रेन में यात्रियों के आराम के लिए 14 केबिन मौजूद हैं. हर केबिन में फोन, LCD TV, DVD प्लेयर, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर जैसी सुविधाएं हैं. इंडियन रेलवे (Indian Railways) की बाकी ट्रेनों से अलग इस ट्रेन में राजशाही सजावट की गई है.