IRCTC Account-Aadhaar Link: मौजूदा समय में आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. बिना आधार कार्ड (Aadhaar Card) के सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं उठाया जा सकता. इसके अलावा सरकार ने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया. इसमें वोटर-आईडी, पैन कार्ड (PAN), PF अकाउंट जैसे कई अकाउंट्स शामिल हैं. अब अगर आपको रेल टिकट में भी और फायदा उठाना है तो आप अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं. 

महीने में 12 टिकट बुक करा सकेंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कराते हैं तो आपको हर महीने 12 टिकट बुक करने का मौका मिलेगा. बता दें कि बिना आधार कार्ड को लिंक किए कोई भी ग्राहक अपने IRCTC अकाउंट के जरिए महीने में केवल 6 टिकट ही बुक करा सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Indian Railways: क्रिसमस और नए साल पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने यात्रियों के लिए किया बड़ा एलान

स्पेशल ट्रेन फिर से हुईं रूटीन ट्रेन

बता दें कि कोरोना काल के दौरान स्पेशल का टैग लगने से बढ़े हुए किराए के साथ चल रही हैं. हालांकि मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन में बदल गईं सभी रेलगाड़ियां अब पहले की तरह सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी. यानी कि अब इन स्पेशल ट्रेनों में वसूला जा रहा स्पेशल चार्ज घट जाएगा. इससे किराए में 30 फीसदी तक की कमी आएगी.