Indian Railway Collects 100 Crore Fine: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पिछले आठ महीनों के भीतर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. बिना टिकट रेल यात्रा करने वालों यात्रियों से जुर्माना वसूलकर रेलवे ने यह पैसा जमा किया है. उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने कई रेलवे स्टेशनों और गाड़ियों में चेकिंग अभियान चलाने का काम किया था, जिसके तहत कई यात्री उन्हें बिना टिकट यात्रा करते हुए जिन पर रेलवे की ओर से फाइन लगाया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अप्रैल 2021 से लेकर 5 दिसंबर 2021 तक उत्तर रेलवे (Northern Railways) द्वारा चलाया गया यह अभियान रेलवे के लिए फायदेमंद रहा. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल के मुताबिक बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से लिए गए फाइन के रूप में पैसे 100 करोड़ के पार पहुंच गई है. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क न पहनने के चलते भी रेलवे ने 23 हजार से ज्यादा यात्रियों पर जुर्माना लगाया और फाइन के रूप में 26 लाख रुपये जुटाने का काम किया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

यात्रियों को लेकर उत्तर रेलवे ने उठाया था यह सख्त कदम

उत्तर रेलवे की तरफ से यह सख्त कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही उठाया गया था. क्योंकि कोरोना काल के दौरान वेटिंग या बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे की ओर से रोक लगाई गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी बडी संख्या में लोगों ने बिना टिकट रेल से यात्रा की. ऐसा कर उन्होंने अपने साथ-साथ दूसरे यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालने का काम किया. उत्तर रेलवे के मुताबिक दिवाली और दशहरे जैसे त्यौहार के समय बिना टिकट वाले यात्रियों की संख्या रेल में अधिक पाई गई थी. 

 भारतीय रेल में बिना टिकट यात्रा करने पर लगता है जुर्माना

बिना टिकट यात्रा करना अपराध की श्रेणी में आता है. भारतीय रेल में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर कम से कम 250 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाता है. इसके अलावा इस तरह से अनधिकृत तौर पर यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर जेल की सजा भी हो सकती है और दोनों भी एक साथ हो सकते हैं. कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद पिछले साल लंबे समय तक ट्रेनों का परिचालन बंद रखा गया था.