पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं भुसावल के बीच नई ट्रेन शुरू की गयी है. इस ट्रेन का उद्घाटक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर किया. यह ट्रेन 18 फरवरी, 2019 से नियमित रूप से चलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होगा इस गाड़ी का शिड्यूल

इस गाड़ी का नाम खानदेश एक्सप्रेस रखा गया है. यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनल से हर शनिवार, सोमवार व बुधवार को रात 11.50 बजे चल कन अगले दिन दोपहर 12 बजे भुसावल पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी भुसावल से हर रविवार, मंगलवार व गुरुवार को शाम 5.40 बजे चले कर अगले दिन सुबह 5.05 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ये रेलगाड़ी

रास्ते में खानदेश एक्सप्रेस बोरिवली, विरार, पालघर, वलसाड, नवसारी, बारडोली, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंदखेडा, नरडाना, अमलनेर व घरणगांव स्टेशनों पर रुकेगी.

रांची राजधानी काे दिया गया स्टॉप

रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रांची से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली रांची राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने के लिए इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर रोकी जाएगी.

यह होगी गाड़ी का शिड्यूल

रांची से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए चलने पर गाड़ी संख्या 12453 इलाहाबाद रेलवे स्टेशसन पर सुबह 3.43 बजे पहुंचेगी. यहां दो मिनट रुकने के बाद 3.45 बजे यह गाड़ी नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी नई दिल्ली से रांची के लिए चलने पर गाड़ी संख्या 12454 लगभग रात 11.03 बजे इलाहाबाद जंग्शन पर पहुंचेगी. यह गाड़ी 11.05 बजे यहां से रांची के लिए रवाना हो जाएगी.

नहीं किया गया कोई बदलाव

गौरतलब है कि रेलवे ने इस गाड़ी के चलने के दिनों व समय में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.