Mumbai Rain Update: मुंबई से सटे ठाणे जिले में भारी बारिश के चलते कल्याण-कसारा मार्ग पर ट्रैक बदलने वाला प्वॉइंट खराब हो गया, जिससे बुधवार दोपहर इस मार्ग पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. मध्य रेलवे (Central Railway) ने यह भी बताया कि उसने कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को दिवा-पनवेल-कर्जत मार्ग और दौंड-मनमाड मार्ग पर भेज दिया है, इसके अलावा मुंबई और पुणे के बीच कुछ ट्रेन की यात्रा बीच में ही समाप्त कर दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि दोपहर करीब दो बजकर 40 मिनट पर प्वाइंट फेल होने से कल्याण-कसारा मार्ग पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं. ठाणे में अंबरनाथ और बदलापुर स्टेशनों के बीच रेल पटरियां पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिससे कल्याण और खोपोली (रायगढ़ में) के बीच उपनगरीय सेवाएं सुबह 11 बजे से प्रभावित हैं. 

मानसपुरे ने कहा कि कल्याण-कसारा मार्ग पर ट्रेनें नहीं चल रही हैं. इससे पहले दिन में अधिकारी ने कहा कि जलजमाव के कारण बदलापुर-अंबरनाथ मार्ग ट्रेनों के लिए सुबह 11 बजकर पांच मिनट से बंद है.

कैंसिल हैं ये ट्रेनें

  • 12128 Pune-CSMT Intercity exp
  • 11008 Pune-CSMT Deccan exp
  • 22106 Pune-CSMT Indrayani exp    
  • 12123 CSMT-pune exp
  • 11009 CSMT-Pune Sinhagad exp

कल भी कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

  • 12124 Pune-CSMT exp
  • 11010 CSMT-Pune Sinhagad exp
  • 12127 CSMT-Pune Intercity exp
  • 11007 CSMT-Pune Deccan exp
  • 22105 CSMT-Pune Indrayani exp

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

  • 22731 HYB-CSMT exp
  • 22226 SUR-CSMT VB exp
  • 11014 CBE-LTT exp
  • 22180 MAS-LTT exp
  • 12164 MAS-LTT exp
  • 22160 MAS-CSMT exp
  • 16340 NCJ-CSMT Exp
  • 11302 SBC-CSMT exp
  • 12939 Pune-Jaipur exp
  • 16210 Mysore-Ajmer exp
  • 22186 Pune-Ahmedabad exp
  • 22943-DD-INDB exp
  • 22159 CSMT-MAS exp
  • 22101 LTT-MDU exp
  • 11019 CSMT-BBS exp
  • 22732 CSMT-HYN exp
  • 16588 BKN-YPR exp
  • 20920 EKNR-MAS exp
  • 22717 Rajkot- secunderabad exp

चिपलून में कई ट्रेन रोकी गईं 

महाराष्ट्र में लगातार बारिश के कारण बुधवार दोपहर को वशिष्ठी नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया जिसके कारण रत्नागिरी जिले के चिपलून में कई ट्रेन रोक दी गईं, जिससे कोंकण रेलवे की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

कोंकण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एल के वर्मा ने कहा कि नदी का जल स्तर रेलवे पुल पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, और इसके चलते एहतियाती उपाय के तौर पर ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोचुवेली-इंदौर एक्सप्रेस को चिपलून स्टेशन पर रोक दिया गया है और यह भी बताया कि वशिष्ठी रेलवे पुल पर कोई ट्रेन नहीं फंसी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें