Mumbai Rain: मुंबई में बरसी आफत की बारिश, कई फ्लाइट्स हुए डायवर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
Mumbai Rains: महाराष्ट्र में खराब मौसम और मुंबई की भारी बारिश का असर मुंबई से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर पड़ा है. कई सारी फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है.
Mumbai Rains: महाराष्ट्र में खराब मौसम और मुंबई की भारी बारिश का असर मुंबई से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया है और सात उड़ानों को उतरने से पहले हवा में चक्कर लगाने पड़े. मौसम विभाग ने भी मुंबई में खराब मौसम और बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
स्पाइसजेट ने जारी की एडवायजरी
SpiceJet ने X पर बताया कि मुंबई (BOM) में खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. पैसेंजर्स से अनुरोध है कि वे घर से निकलने के पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति को चेक कर लें.
#WeatherUpdate: Due to bad weather (heavy rain) in Mumbai (BOM), all departures/arrivals and their consequential flights may get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/VkU7yLjrw0.
— SpiceJet (@flyspicejet) September 25, 2024
विस्तारा की उड़ानें भी हुईं डायवर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन विस्तारा ने भी X पर कहा, "दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान UK941 (DEL-BOM) को मुंबई हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण हैदराबाद (HYD) की ओर मोड़ दिया गया है और इसके 21:10 बजे हैदराबाद (HYD) पहुंचने की उम्मीद है."
#DiversionUpdate: Flight UK941 from Delhi to Mumbai (DEL-BOM) has been diverted to Hyderabad (HYD) due to bad weather at Mumbai airport and is expected to arrive in Hyderabad (HYD) at 2110 hours. Please stay tuned for further updates.
— Vistara (@airvistara) September 25, 2024
इसके साथ ही हैदराबाद से मुंबई (HYD-BOM) की उड़ान UK534 मुंबई हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण वापस हैदराबाद (HYD) लौट रही है और 21:15 बजे हैदराबाद (HYD) पहुंचने की उम्मीद है. कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार शाम को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और 'अत्यधिक भारी वर्षा' का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. शहर के कई हिस्सों में दोपहर से बारिश जारी है. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आईएमडी ने देश की वित्तीय राजधानी के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' को परिवर्तित कर 'रेड अलर्ट' कर दिया है, जो गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के लिए जारी किया गया है.
IMD ने शाम साढ़े पांच बजे नवीनतम जारी चेतावनी में मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में 'अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी वर्षा तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना' व्यक्त की है. मौसम विभाग ने पालघर और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें 'भारी से अत्यधिक भारी वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने तथा अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने की संभावना है'.
मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली उपनगरीय रेल सेवाएं भी बारिश के कारण देरी से चल रही हैं.
10:00 PM IST