Mumbai Local Railway Stations: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को इंदौर की रानी अहिल्याबाई होल्कर की याद में अहमदनगर शहर का नाम बदलकर 'अहिल्यानगर' कर दिया है. इसके अलावा मुंबई के सात लोकल रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी. इसी तरह, पुणे जिले के वेल्हे तालुका का नाम उस ऐतिहासिक किले के नाम पर 'राजगढ़' रखा गया है, जो 27 वर्षों तक छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित मराठा साम्राज्य की पहली राजधानी था.

7 लोकल स्टेशनों के बदल गए नाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने मध्य रेलवे (Central Railway) और पश्चिम रेलवे (Western Railway) पर सात उपनगरीय स्टेशनों का आधुनिक पहचान के साथ नाम बदलने को भी मंजूरी दे दी. 

किन किन स्टेशनों के बदले नाम

  • मुंबई सेंट्रल का नाम अब नाना जगन्नाथ शेट्टी 
  • करी रोड का नाम अब लालबाग
  • सैंड हस्ट रोड का नाम अब डोंगरी
  • मरीन ड्राइव का नाम अब मुंबई देवी
  • चर्नी रोड का नाम अब गिरगांव
  • कॉटन ग्रीन का नाम अब काला चौकी
  • डोकयार्ड रोड का नाम अब माजगांव
  • किंग सर्कल का नाम तिर्थकर पार्श्वनाथ

पिछले साल बदला था औरंगाबाद का नाम

महाराष्ट्र विधानमंडल की मंजूरी के बाद, इन नाम-परिवर्तनों का प्रस्ताव कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और रेलवे को भेजा जाएगा. पिछले साल, राज्य सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव कर दिया था.