IRCTC latest Offer News in Hindi: तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) रेल यात्रियों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. तेजस के यात्री लकी ड्रॉ के जरिए इनाम जीत सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को अलग से कुछ और करने की जरूरत नहीं है. टिकट खऱीदते ही उनके इनाम जीतने की संभावनाएं बन जाती है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए लकी ड्रॉ स्कीम (Lucky Draw Scheme) शुरू की गई है. यह स्कीम 27 अगस्त से 6 सितंबर तक चलने वाली है. तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा संचालित होने वाली देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है. ऐसे में यह ट्रेन अधिक से अधिक यात्रियों को अपनी तरफ खींचने के लिए तरह-तरह के ऑफर लाती रहती है. हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर ट्रेन ने महिला यात्रियों के लिए कैशबैक ऑफर रखा था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

 रोजाना 13 यात्रियों को मिलता है स्पेशल गिफ्ट

लकी ड्रॉ स्कीम (Lucky Draw Scheme) में इनाम जीतने वाले यात्रियों का चयन एक खास तरीके से किया जाता है. रोजाना 13 यात्रियों को तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की ओर से गिफ्ट दिया जा रहा है. 27 अगस्त को जब पहली बार इसकी शुरुआत हुई तो कुछ यात्री सरप्राइज गिफ्ट पाकर हैरान रह गए. हर दिन कंप्यूटर चेयर कार में यात्रा करने वाले 10 और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले 3 यात्रियों को गिफ्ट बांटा जा रहा है. यह प्रक्रिया 6 सितंबर तक ऐसे ही चलेगी. 

इस तरह तय किया जाता है लकी ड्रा के विनर का नाम

लखनऊ और नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के यात्रियों के पीएनआर नंबर के आधार पर गिफ्ट दिया जा रहा है. ऑनलाइन बने टिकटों के बीच आईआरसीटीसी की आइटी टीम 13 लोगों के नाम लकी ड्रा में खोलेगी. जिसके बाद उन लोगों को रेलवे की ओर से गिफ्ट दिया जाएगा. तेजस एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं के मामले में दूसरे ट्रेनों से काफी अलग है. यही वजह है कि इसका किराया भी काफी ज्यादा है.