IRCTC News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने Mumbai-Ahmedabad Tejas Express की सर्विस को 24 नवंबर 2020 से बंद कर दिया है. अगर आपने इस ट्रेन में टिकट बुक कराया है तो जल्द ही आपके अकाउंट में टिकट का रिफंड (Tejas Express ticket refund) आ जाएगा. दरअसल रेलवे ने यात्री न मिलने के चलते इन तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों की सर्विस को कैंसिल करने का ऐलान किया है. आने वाले समय में रेलवे (Indian Railways) इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कई तरह के प्रयास कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से लिया गया फैसला (Why IRCTC Stopped Tejas Express service)

IRCTC की ओर से जानकारी दी गई है कि COVID 19 के लगातार बढ़ते मामलों के चलते Tejas Express में यात्रियों की संख्या कम कमी आई है. इसी को ध्यान में रखते हुए तेजस एक्सप्रेस की सर्विस को कैंसिल किया गया है.24.11.2020 से मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस की सर्विस पूरी तरह से बंद हो जाएगी. जल्द ही हालात की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद इन ट्रेनों को फिर से चलाया जा सकता है.

तेजस एक्सप्रेस में इतनी हैं सीटें (Tejas Express seats)

गौरतलब है कि COVID-19 के चलते किए गए लॉकडाउन (Lockdown) से लगभग 7 महीने सर्विस सस्पेंड किए जाने के बाद मुंबई Mumbai-Ahmedabad Tejas Express को 17 अक्टूबर से चलाना शुरू किया गया है. इस ट्रेन में कुल 736 सीटें हैं. कोरोना महामारी के पहले जहां ये ट्रेन 50 से 80 फीसदी भर के चलती थी वहीं अब ये ट्रेन 25 से 40 फीसदी भर के चल रही है.  

तेजस एक्सप्रेस के लिए लाया जाएगा टूर पैकेज (Tour package for Tejas Express)

तेजस एक्सप्रेस के प्रति यात्रियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे कई तरह के प्रयास कर रहा है. IRCTC ने अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस को लेकर जल्द ही टूर पैकेज का ऐलान करेगा. इस टूर पैकेज के तहत यात्री मुंबई, वड़ोदरा और अहमदाबाद घूमने जाया जा सकेंगे. मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए IRCTC की ओर से ये प्रयास किया जा रहा है.    

लखनऊ तेजस एक्सप्रेस भी कैंसिल (Lucknow-New Delhi Tejas Express)

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस (Lucknow-New Delhi Tejas Express) की सर्विस को भी 23 नवंबर 2020 से बंद कर दिया है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
 

इस तरह मिलेगा पूरा IRCTC refund

जिन यात्रियों ने इन तेजस ट्रेनों में टिकट बुक कराया (booked tickets) था उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा. टिकट से कैंसिलेशन चार्ज (IRCTC Cancellation charge) नहीं काटा जाएगा. जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में ई टिकट (e-tickets) बुक किया हुआ था उन्हें अपना टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है. IRCTC की ओर से भी ट्रेनों को खुद ही कैंसिल करके रिफंड (ticket refund) जिस एकाउंट से टिकट बुक किया गया है उसमें भेज दिया जाएगा.