कोरोना महामारी (Corona epidemic) को ध्यान में रखते हुए रेलवे (Indian Railways) बेहद कम ट्रेनें चला रहा है. ऐसे में आपको अगर ट्रेन में कन्फर्म टिकट (confirmed ticket) नहीं मिल पा रही है आपके लिए राहत की खबर है. मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनें (special trains) चलाने का ऐलान किया है. आपको इन ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिल सकती है. इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग irctc की टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in और रेलवे के टिकट काउंटर से की जा सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरेली से भुज के लिए सप्ताह में चार दिन चलेगी ट्रेन (Bareilly to Bhuj four days a week)

04321 बरेली-भुज एक्सप्रेस (Bareilly-Bhuj Express) स्पेशल ट्रेन 30.10.2020 से 30.12.2020 तक बरेली से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 06.35 बजे चलगर अगले दिन सुबह 09.30 बजे भुज पहुँचेगी. वापसी में 04322 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी 02.12.2020 से 01.12.2021 तक हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से शाम 05.05 बजे चलकर अगले दिन रात 08.35 बजे बरेली पहुँचेगी.

 बरेली से भुज के बीच एक और ट्रेन (Another train between Bareilly to Bhuj)

 ट्रेन नम्बर 04311 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी 01.12.2020 से 31.12.2020 तक बरेली से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 06.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.05  बजे भुज पहुँचेगी. वापसी में 04312 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी दिनांक 01.12.2020 से 31.12.2020 तक हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को भुज से दोपहर 02.05  बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 08.35 बजे बरेली पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद (Ghaziabad), दिल्‍ली जं0 (Delhi), दिल्ली सराय रौहिल्ला (Delhi Sarai Rohilla) , दिल्ली छावनी (Delhi Cantonment) , पालम (Palam), गुडगांव (Gurgaon), गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं0, खैरथल, अलवर, मालखेड़ा , राजगढ़, बांदीकुई जं0, दौसा, गेटोर जगतपुरा , गाँधीनगर जयपुर, जयपुर जं0, फुलेरा जं0, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं0, फालना, आबुरोड, पालनपुर ज0, महेसाणा, अम्बली रोड, वीरमगांव जं0, धरंगधरा, हलवद, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर रुकेगी.

जम्मू से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन (Special train from Jammu to Banaras)

02238 जम्मूतवी–वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.12.2020 से 01.01.2021 तक जम्मूतवी से दोपहर 02.00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे वाराणसी पहुँचेगी. वापसी में 02237 वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल (Varanasi - Jammu Tawi Express Special) रेलगाड़ी दिनांक 01.12.2020 से 31.12.2020 तक वाराणसी से दोपहर 12.40 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.05  बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, लखनऊ निहालगढ़, सुलतानपुर और जौनपुर सिटी स्टेशनों पर दोनों ओर से रुकेगी.

जम्मूतवी-अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन (Special train between Jammu to Ajmer)

02422 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 01.12.2020 से 31.12.2020 तक  जम्मूतवी से शाम 06.10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे अजमेर पहुँचेगी. वापसी में 02421 अजमेर-  जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल 02.12.2020 से 01.01.2021 तक अजमेर से दोपहर 02.05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 08.15 बजे जम्मू पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन किशनगढ, फुलेरा, जयपुर जं0, गाँधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं0, गढ़ी हरसरू, गुंडगांव, दिल्ली छावनी, दिल्ली जं0, करनाल, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और कठुआ रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

दिल्ली जं0-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल (Delhi Jn-Dehradun Express Special)

ट्रेन नम्बर 04041 दिल्ली जं0-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 01.12.2020 से 31.12.2020 तक दिल्ली से रात 10.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 08.25 बजे देहरादून पहुँचेगी. वापसी में 04042 देहरादून-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.12.2020 से 01.01.2021 तक देहरादून से रात 09.20 बजे चलकर अगले दिन सवेरे 07.25 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन शाहदरा, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड, गढमुक्तेशर, गजरौला, मंडी धनौरा, चांद सियाऊ, हलदौर, बिजनौर, मुजम्मपुर नारायण, नजीबाबाद, लक्सर, ज्वालापुर, हरिद्वार, रायवाला और डोइवाला स्टेशनों पर दोनों ओर से रुकेगी.

लखनऊ-चंडीगढ-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Lucknow-Chandigarh-Lucknow Express Special Train)

ट्रेन नम्बर 02231 लखनऊ- चंडीगढ़ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.12.2020 से 30.12.2020 तक लखनऊ से रात 10.25 बजे चलकर करके अगले दिन सुबह 10.05 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी. वापसी में 02232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.12.2020 से 01.01.2021 तक चंडीगढ से रात 09.05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 08.30 बजे लखनऊ पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन अम्बाला छावनी, जगाधरी कारखाना, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और  हरदोई  स्टेशनों पर दोनों ओर से रुकेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

हज़रत निजामुद्दीन-मानिकपुर स्पेशल ट्रेन (Hazrat Nizamuddin-Manikpur Special Train)

ट्रेन नम्बर 02448 हज़रत निजामुद्दीन-मानिकपुर सुपर फास्ट स्पेशल 01.12.2020 से 30.12.2020 तक हज़रत निजामुद्दीन से रात 08.10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 08.30 बजे मानिकपुर जं0 पहुँचेगी. वापसी में 02447 मानिकपुर-हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल दैनिक रेलगाड़ी 02.12.2020 से 01.01.2021 तक मानिकपुर से शाम 05.25 बजे चलकर करके अगले दिन सुबह 05.25 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी. ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में मथुरा जं0, आगरा छावनी, झाँसी जं0, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड, महोबा, बांदा, अत्तरा और चित्रकुट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.