IRCTC/Indian Railways: आज से पटरी पर फिर से ट्रेन दौड़ती नजर आएंगी. त्योहारी सीजन को देखने हुए इंडियन रेलवे (Indian Railways) आज से 392 नई स्पेशल ट्रेन चला रहा है. दशहारा, दीपावली और छठ के मौके पर सफर को आसान बनाने के लिए ये ट्रेनें चलाई गई हैं. इंडियन रेलवे की 392 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन (Festive Special Trains) कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ और दिल्‍ली से चलेंगी. दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा पर यात्रियों की जबरदत मांग को देखते हुए रेलवे इन्हें चला रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना संकट के दौरान ट्रेनों को बंद रखा गया है. हाल ही में भारतीय रेलवे (IRCTC/Indian Railways) ने ऐलान किया था कि फेस्टिव सीजन (Festival Special Trains) में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. बता दें कि रेलवे ने कोविड-19 के कारण 22 मार्च से सभी पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Trains) पर रोक लगा रखी है. हालांकि, मांग के मुताबिक नियमित रूप से 300 से ज्‍यादा स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

जारी की गई 196 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों की सूची

IRCTC ने 17 अक्टूबर से प्राइवेट 'तेजस' ट्रेनों की सेवा बहाल कर दी है. हाल में रेलवे ने विभिन्‍न जोन्स को 39 नई ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है. त्योहारों को देखते हुए 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. रेल मंत्रालय ने कहा है कि त्योहारी सीजन पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. ये ट्रेनें कम से कम 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा IRCTC वेबसाइट और PRS टिकट काउंटर्स पर उपलब्ध होगी.

कितना होगा किराया?

इंडियन रेलवे ने यह भी कहा कि इन रेल गाड़ियों पर विशेष ट्रेनों वाला किराया ही लागू होगा. मतलब इनका किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 10-30 प्रतिशत तक ज्यादा होगा, जो यात्रा की श्रेणी पर निर्भर करेगा. अधिकारियों ने बताया कि ये त्योहार विशेष ट्रेनें 30 नवंबर तक ही चलेंगी.

अब तक 600 से अधिक ट्रेन पटरी पर

अब तक रेलवे ने 666 मेल/एक्सप्रेस रेल गाड़ियों को सेवा में लगाया है, जो समूचे देश में अब नियमित तौर पर चल रही हैं. इसके अलावा मुंबई में कुछ उपनगरीय सेवा के साथ-साथ कोलकाता मेट्रो की कुछ सेवा भी बहाल की गई है. मंगलवार को जारी आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा कि ये त्योहार विशेष ट्रेनें 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

यात्रा के लिए इन दिशा निर्देशों का पालन जरूरी

  • रेलवे की तरफ से गाइडलाइंस के अनुसार स्‍टेशन पर एंट्री केवल कंफर्म टिकट के जरिये ही की जा सकेगी.
  • यात्रियों को यात्रा के समय से करीब 90 मिनट पहले स्‍टेशन पहुंचना होगा, ताकि थर्मल स्‍क्रीनिंग की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके.
  • सफर करने के लिए सभी यात्रियों के लिए आरोग्‍य सेतु APP को डाउनलोड करना जरूरी है.
  • यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्‍ध नहीं कराए जाएंगे.
  • ट्रेन पर चढ़ते समय और यात्रा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम को पालन करना जरूरी होगा.
  • रेलवे स्‍टेशन पर सभी यात्रियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग होगी और Asymptomatic यानी कोरोना वायरस का कोइ भी लक्षण न दिखाने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में एंट्री मिलेगी.
  • ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्‍क पहना जरूरी होगा.