COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC Railway Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम HEAVENLY UTTARAKHAND है. अगर आप भी मार्च से लेकर जून तक ठंडी वादियों में घूमने की योजना बना रहे हैं तो ये टूर पैकेज आपके लिए है. आईआरसीटीसी (IRCTC) उत्तराखंड (Uttrakhand) की प्रमुख ट्रैवल डेस्टिनेशंस के लिए टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप मसूरी, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश की सैर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी का उत्तराखंड का यह टूर पैकेज कुल 5 रातों और 6 दिनों का है. इस दिन से शुरु होगा पैकेज उत्तराखंड के इस टूर पैकेज की शुरुआत 31 मार्च, 4 अप्रैल, 11 अप्रैल, 2 मई, 9 मई और 16 मई को रायपुर से होगी. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम हेवनली उत्तराखंड दिया है.  जून तक चलने वाले इस टूर पैकेज में फ्लाइट ऑप्शन भी जुड़ा हुआ है, जिससे देश के किसी भी कोने से आपको कनेक्टिविटी मिल सके. यह टूर पैकेज पांच रात और छह दिनों का है. पैकेज में शामिल हैं ये जगहें

  • टूर की शुरुआत हरिद्वार के प्राचीन मनसा देवी मंदिर व चंडी मंदिर से होगी.
  • यहां रोपवे से सैर करने के बाद अगले दिन ऋषिकेश घुमाया जाएगा.
  • ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट, राम झूला, लक्ष्मण झूला आदि प्रमुख आकर्षण हैं.
  • हरिद्वार में नाइट हॉल्ट के बाद पर्यटकों को देहरादून ले जाया जाएगा.
  • देहरादून में शिव मंदिर, हिरण पार्क, एफआरआई, टपकेश्वर मंदिर और पलटन बाजार घुमाया जाएगा.
  • आखिर में मसूरी का केंपटी फॉल, गन हिल, वैक्स म्यूजियम घूमने के बाद यात्री दिल्ली की ओर रवाना होंगे.

AC Sedan Car  (1-3 Pax) इसमें आपको अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 63,435 रुपये, दो लोगों के साथ प्रति व्यक्ति 63,435 रुपये और तीन लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 34,100 रुपये देना है. AC Innova (4-6 Pax) इसमें आपको अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 45205 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 35,565 रुपये और तीन लोगों के साथ प्रति व्यक्ति 32,495 रुपये किराया देना होगा. AC Tempo Traveller (7-10 Pax) इसमें आपको अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 44,010 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 34,370 रुपये और तीन लोगों के साथ प्रति व्यक्ति 33,215 रुपये किराया देना होगा. टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में फ्लाइट की टिकट व ट्रैवलिंग के साथ यात्रियों को सभी लोकेशन पर होटल्स और समय-समय पर खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा.
  • इसके अलावा उत्तराखंड में बस सेवा भी दी जाएगी.
  • पांच दिन के इस टूर पैकेज का प्रति व्यक्ति किराया 63,435 रु है.
  • अगर दो यात्री एक साथ बुक करते हैं तो प्रति व्यक्ति 39, 890 रुपये चुकाने होंगे.
  •  तीन व्यक्तियों के लिए उत्तराखंड टूर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 34,100 रु.
  •  ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.