अगर आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद आकर्षक टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम DEV DARSHAN YATRA (NZTT02) रखा गया है. इस पैकेज के तहत यात्रियों को अयोध्या Ayodhya, वाराणसी Varanasi, बैद्यनाथ Baidyanath, पुरी Puri, कोणार्क Konark, तिरुपति Tirupati और मलिकार्जुन जोर्तिलिंग Mallikarjun के दर्शन कराए कराए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टूर पैकेज के तहत Special Tourist Train जयपुर रेलवे स्टेशन से  06.01.2021 को सुबह 10 बजे चलेगी. इस ट्रेन में स्लीपर और 3एसी क्लास के डिब्बे लगे हैं. स्लीपर क्लास का किराया 11340 रुपये प्रति व्यक्ति और 3 एसी क्लास का किराया 18900 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है.

इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में यात्रा करने के लिए टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com या IRCTC के किसी जोनल या रीजनल ऑफिस से की जा सकती है. इस ट्रेन में बोर्डिंग जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ रेलवे स्टेशन से की जा सकेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस टूर पैकेज के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं

  • इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को सफर के दौरान शाकाहारी खाना दिया जाएगा.
  • सफर के दौरान सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर मिलेगा. ट्रेन में व्रत का खाना भी उपलब्ध होगा.
  • रास्ते में साइट सीन के लिए नॉन एसी बसों का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • रात में रुकने के लिए स्लीपर क्लास के लिए नॉन एसी डॉयरमेट्री, हॉल का इंतजाम किया जाएगा. 3AC क्लास के यात्रियों को बजट कटैगरी के नॉन एसी होटल में ठहराया जाएगा.
  • ट्रेन में सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम किए गए है.