Indian Railways ने Tejas ट्रेन को फिर से चलाना शुरू कर दिया है. दिल्‍ली-लखनऊ के बाद अब 1 नंवबर से Chandigarh से New Delhi के बीच तेजस एक्सप्रेस चलेगी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हर दिन चलेगी. इसका नंबर 22425 New Delhi-Chandigarh Tejas Express है. नई दिल्‍ली रेलवे स्टेशन से हरेक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 9.40 बजे ट्रेन छूटेगी. यह ट्रेन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन दोपहर 12.40 बजे पहुंचेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि IRCTC ने इससे पहले Lucknow-New Delhi और Ahmedabad-Mumbai के बीच तेजस ट्रेनें चलाना शुरू किया है. Coronavirus के कारण इसे बंद कर दिया गया था. दूसरे रूट पर इस ट्रेन को 17th  October, 2020 से फिर से चलाना शुरू किया गया है.

IRCTC के मुताबिक त्योहारों में यात्रियों की मांग को देखते हुए इन ट्रेनों को चलाने का फैसला हुआ है. ये ट्रेनें 19 मार्च 2020 से कैंसिल थीं. इन ट्रेनों में सफर से पहले यात्रियों को सरकार के हेल्थ प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा.    

Social distancing को ध्यान में रखते हुए Tejas एक्सप्रेस में दो यात्रियों के बीच की सीट को खाली रखा जाएगा. वहीं जिस यात्री को जो सीट अलॉट होगी उसे उसी सीट पर बैठना होगा. सीट बदलने की इजाजत नहीं होगी. ट्रेन में स्टॉफ और यात्रियों को फेस मास्क या फेस कवर का इस्तेमाल करना होगा. सभी यात्रियों को अपने फोन में Arogya Setu app रखना होगा. टिकट बुक करते समय ही यात्रियों को नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी.  

इसका करना होगा पालन

ट्रेन में यात्रियों को हेल्थ प्रोटेक्शन किट मिलेगी

इसमें सैनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और ग्लव्स होंगे

सभी यात्री थर्मल स्‍कैनिंग के बाद ही ट्रेन में चढ़ सकेंगे

यात्रियों को ट्रेन में एंट्री के पहले अपने हाथ सैनेटाइज करने होंगे

ट्रेन में डिब्बों, पैंट्री कार और शौचालय को सैनेटाइज किया जाएगा 

यात्रियों के सामान को भी सैनेटाइज किया जाएगा

इसके लिए एक्स्ट्रा कर्मचारी लगाए गए हैं

ऐसी सभी जगहें जहां यात्री छूते हैं, उन्हें सैनेटाइज किया जाएगा

सर्विस ट्रे और ट्रॉली को भी सैनेटाइज किया जाएगा

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चल रही तेजस एक्सप्रेस पहले की टाइमिंग के मुताबिक है. मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच तेजस एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चल रही है. ये ट्रेन 17 अक्टूबर से मुंबई सेंट्रल से दोपहर 3.35 बजे चलेगी. उसी दिन ये ट्रेन रात 9.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन को अब अंधेरी स्टेशन पर भी स्टॉपेज दे दिया गया है.