कोरोना वायरस (Corona virus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपनी तीनों प्राइवेट ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल किया गया है. आईआरसीटीसी की ओर से फिलहाल लखनऊ (Lucknow) से दिल्‍ली (Delhi) के बीच और अहमदाबाद (Ahamdabad)से मुंबई (Mumbai) के बीच तेजस ट्रेनें चलायी जाती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काशी महाकाल एक्सप्रेस भी कैंसिल 

आईआरसीटीसी की ओर से हाल ही में वाराणसी (Varanasi) से इंदौर (Indore) के बीच नई ट्रेन- काशी-महाकाल एक्‍सप्रेस (Kashi-Mahakal Express)को चलाना शुरू किया है. इस ट्रेन को भी  1 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. जिन पैसेंजर्स ने इस बीच के लिए टिकट कराए होंगे, उनका पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा. कोरोना वायरस के चलते कई ट्रेनों में बहुत कम यात्री सफर कर रहे थे. इसे देखते हुए रेलवे ने मंगलवार को कुल 85 ट्रेनें कैंसिल कर दी थीं. यह सभी ट्रेनें 1 अप्रैल तक कैंसिल रहेंगी. सेंट्रल रेलवे ने जहां 23 ट्रेनें कैंसिल कीं, वहीं साउथ सेंट्रल रेलवे ने 29 ट्रेनें. इसके बाद वेस्‍टर्न रेलवे ने 10, नॉर्दर्न रेलवे ने 5, नॉर्थ वेस्‍टर्न रेलवे ने 4, ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे ने 5 और साउथ ईस्‍टर्न रेलवे ने 9 ट्रेनें कैंसिल की हैं.

इस कैंसिल ट्रेन की सेवा को बहाल किया गया 

रोजगार के लिए मुंबई (mumbai) और पुणे (pune) गए लोग कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए वापस अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. अचानक से बड़ी संख्या में लोगों के स्टेशन पर पहुंचने से भारतीय रेलवे की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. हालात को देखते हुए रेलवे ने लोकमान्य तिलक (LOKMANYA TILAK) से दरभंगा  (DARBHANGA) के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 11061 की सेवाओं को बहाल करने का फैसला लिया गया है. पहले इस ट्रेन की सेवाओं को कैंसल कर दिया गया था. 

 

 

जनता कर्फ्यू में भी चलेगी ये ट्रेन 

लोकमान्य तिलक (Lokmanya Tilak)से दरभंगा (Darbhanga)के बीच चलाई जा रही ये एक्सप्रेस ट्रेन को 21.03.2020 और 22.03.2020 को चलाने का चलाने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि 22.03.2020 को देशभर में जनता कर्फ्यू  के बावजूद लोकमान्य तिलक और दरभंगा के बीच चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाएगा.