भारतीय रेलवे (Indian railways) का उपक्रम IRCTC तीर्थ यात्रा पर जाने की इच्छा रखने वालों के लिए बेहद आकर्षक टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम Aastha Teerth Yatra रखा गया है. इस ट्रेन को Bharat Darshan Special Tourist Train  स्कीम के तहत चलाया जा रहा है.
 
इन स्टेशनों से की जा सकेगी बोर्डिंग
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को पुरी, कोलकाता, गया, वाराणसी और प्रयाग की यात्रा करायी जाएगी. रेलवे की ओर से चलाई गई इस Bharat Darshan Special Tourist Train में मदुरै, त्रिवेंद्रम, कोल्लम, कोट्यम, एन्नाकुलम टाउन, त्रिचुर, वडक्कान्चेरी, ओट्टापलम, पोदनूर जं, इरोड जंग्शन,सलेम जंग्शन, पेराम्बुर स्टेशनों से बोर्डिंग की जा सकेगी.
 
ये होगा किराया
ये टूरिस्ट ट्रेन 04.11.2019 को मदुरै रेलवे स्टेशन से रात 00:05 बजे चलेगी. इस ट्रेन में एक यात्री का टिकट 9,450/- रुपये का है. इसमें GST शामिल है.
 
इन बातों का रखें ध्यान
  • इस ट्रेन में सभी डिब्बे स्लीपर क्लास के हैं.
  • रास्ते में धर्मशाला या किसी हॉल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी.
  • रास्ते में यात्रा के लिए नॉन एसी गाड़ियां बुक की गई हैं.
  • ट्रेन में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं.