IRCTC Tourism Package News: IRCTC अपने पैसेंजर के लिए आए दिन कोई न कोई अपडेट लाते रहता है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. अब आप IRCTC से ही देश के 135 से अधिक शहरों में किफायती रेट पर अपने लिए होटल बुक कर सकते हैं. इसमें आपको 600 रुपये प्रतिदिन से लेकर हर कैटेगरी के रूम की लिस्ट अधिकांश शहरों में मिल जाएगी. इसके साथ ही थ्री स्टार से लेकर फाइव स्टार रेटिंग वाले होटलों के रूम अपनी रेंज के हिसाब से भी चुन सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

होटल ढूंढना होगा आसान

अक्सर जब कोई पहली बार सफर करता है को उसे होटल की जानकारी नहीं होती. वे कोई भी होटल बुक कर लेता है. कभी-कभी तो होटल सही मिल जाता है लेकिन ज्यादातर लोगों को शिकायत होती है कि समय कम होने के कारण अच्छी होटल की बुकिंग नहीं कर पाएं. जिससे उनका मूड और समय दोनों खराब होता है. साथ-साथ पैसे की भी बर्बादी होती है.

 

ऐसे करें बुकिंग

ऐसे में बिना मेहनत किए www.hotal.irctctourism.com  वेबसाइट के जरिए आकर्षक रेटों में होटल के रूम देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर लॉगइन करके इनकी बुकिंग भी करा सकते हैं. इस वेबसाइट पर आईआरसीटीसी रेलवे टिकट बुकिंग वाली आईडी और उसका पासवर्ड ही काम करता है. अगर लॉग इन आईडी नहीं है तो रजिस्टर करके क्रिएट कर सकते हैं.

कई रेंज के मिलेंगे रुम

होटल के रेट को देखकर आप अपने अनुसार होटल चुन सकते हैं. जो होटल पसंद आ रहा है. उसके बारे में हर जानकारी भी वेबसाइट पर मिल जाएगी. उसके रूम तक के फोटो देखने को मिलेंगे. डेट आदि डालने के बाद बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. होटल में रुकने वाले सभी लोगों की जानकारी भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करें. एक तरफ बुकिंग प्राइस और जीएसटी प्राइस शो हो रहे हैं. अगर इसे ही बुक कराना चाहते हैं तो सबमिट कर दें. इसके बाद भुगतान के लिए नई विंडो खुल जाएगी. यहां आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और वॉलेट के जरिए होटल बुकिंग का भुगतान कर सकते हैं.