Indian Railways will run Oxygen Express: देशभर में बढ़ते कोरोना के बिगड़ते हालात में ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) और ऑक्सीजन की जल्दी से जल्दी सप्लाई करने के लिए भारतीय रेल ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) ट्रेन चलाने के लिए तैयार है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, रेलवे ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन का परिचालन अगले कुछ दिनों में करेगा और वह देश भर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑक्सीजन एक्सप्रेस के रूट में ये शहर (Oxygen Express route)

खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र की सरकारों ने रेलवे से संपर्क कर कहा कि वह लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (Liquid Medical Oxygen) टैंकर चलाने पर विचार करे. रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र से खाली टैंकर सोमवार को चलेंगे जो विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला, बोकारो से ऑक्सीजन उठाएंगे.

तैयार किए जा रहे हैं ग्रीन कॉरिडोर (Green corridors are being prepared) 

भारतीय रेल के इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन की तेजी से गंतव्य तक पहुंच संभव हो सके, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किए जा रहे हैं. रेलवे इस ट्रेन के ऑपरेशन के लिए हर तरह से तैयार है. देश के कई राज्यों में कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर न मिल पाने से कोहराम मचा हुआ है.  

देश में हैं कोरोना के रिकॉर्ड मरीज (Covid-19 Case in India Today)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) बेकाबू हो चले हैं. हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 1501 लोगों ने दम तोड़ दिया है और 2 लाख 61 हजार 500 नए मरीज सामने आए हैं. मंत्रालय के मुताबिक, हालांकि, इतने समय में ही 1,38,423 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.