भारतीय रेल लगातार अपनी सुविधाओं में इजाफा कर रहे है. हमारी ट्रेन हाइटेक हो रही हैं. इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं ट्रेनों में मिल रही हैं. सुधार और विकास के इस चरण में इंडियन रेलवे एक और कदम बढ़ाने जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेल (Indian Railways) ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिए रेलवे ने मिशन-160 शुरू किया है. इस मिशन के तहत कुछ खास रूटों पर ट्रेनों की स्पीड (Train Speed) 160 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी, ताकि लंब सफर कम समय में पूरा हो. 

मिशन-160 से दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी घटकर महज 12 घंटे की रह जाएगी. 

मिशन- 160 

भारतीय रेल मिशन-160 (Mission 160) में तेजी लाएगा. रेलवे की योजना है कि दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रेन को 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाए. फिलहाल इस रूट पर ट्रेन की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा ही है. और यह सफर 14 घंटे में पूरा होता है. स्पीड में 30 किलोमीटर का और इजाफा होने से मात्र 12 घंटे में मुसाफिर दिल्ली से मुंबई पहुंच सकते हैं. 

जानकारी मिली है कि इस मिशन को अमलीजामा पहनाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड को हर हफ्ते मीटिंग कर प्रोग्रेस देखने को कहा है. 

ट्रैक की होगी फेंसिंग

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर दोनों ओर बाड़ (फेंसिंग) लगाई जाएगी. ताकि ट्रेन की स्पीड में कोई रुकावट न आए और न कोई दुर्घटना हो. मिशन-160 को पूरा करने की डेडलाइन 2023 थी. लेकिन सरकार ने अब इस समयसीमा को घटा कर 2022 कर दिया है. फास्ट ट्रैक पर इस प्रोजक्ट को पूरा किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

दिल्ली-मुंबई के साथ दिल्ली-हाबड़ा रूट (Delhi-Howrah route) पर भी स्पीड बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.  इन दोनों रूट्स पर रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ फेंसिंग करने के लिए केंद्र सरकार ने 2,200 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.

दिल्ली-मुंबई रूट 1384 किलोमीटर लंबा है जबकि दिल्ली-कोलकाता रूट (Delhi-Kolkata) 1450 किलोमीटर का है.