Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. कई बार आपको अंतिम समय में अपनी जर्नी को कैंसिल करना पड़ जाता है. ऐसे में अगर आपने ट्रेन का रिजर्वेशन करा लिया है, तो भी घबराने की कोई बात नहीं है. इंडियन रेलवे कुछ खास परिस्थितियों में टिकट कैंसिल कराने पर आपको रिफंड देती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

IRCTC ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि Indian Railways बिना यात्रा किए या आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों को कैंसिल करने पर धन वापसी प्रदान करता है. इसके लिए आपको रेलवे के नियमों के अनुसार टिकट डिपॉजिट रसीद (TDR) जमा करना होता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

ऑनलाइन टीडीआर फाइल करने का प्रोसेस

  • IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर टीडीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको www.irctc.co.in पर विजिट करें. 
  • इसके बाद आप होम पेज पर जाकर My Account पर क्लिक करें, जिसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर क्लिक करें.
  • यहां आपको File TDR ऑप्शन मिलेगा. जहां आप किसी एक विकल्प का चयन कर फाइल टीडीआर करना होगा.
  • इसके बाद आपको उस व्यक्ति की जानकारी दिखेगी, जिसके नाम पर टिकट बुक है.
  • एक बार जब आप अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा भर लेते हैं, तो रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर टिक करें.
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपको बुकिंग के समय फॉर्म में दिए गए नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
  • ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
  • आप अपने पीएनआर का विवरण देख पाएंगे.
  • पीएनआर विवरण सत्यापित करने के बाद, रद्द टिकट विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके तुरंत बाद, आप पृष्ठ पर धनवापसी राशि देख पाएंगे.
  • बुकिंग फॉर्म पर दिए गए नंबर पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज भी मिलेगा जिसमें पीएनआर और रिफंड की जानकारी होगी.