भारतीय रेल (Indian Railways) ने दिल्ली से चलाई जा रहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special train) प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्य या गृह जनपद पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं. लेकिन अब ये ट्रेन दिल्ली (Delhi) से नहीं चलाई जाएंगी. रेल मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकारी की तरफ से कोई मांग नहीं होने के चलते यह फैसला लिया गया है. भारतीय रेल ने एक मई से 2 जून तक रेलवे ने 4155 श्रमिक ट्रेन चलाई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई पर आ रही खबरों के मुताबिक, रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन रोकने के फैसले की पुष्टि की है. हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा है कि अगर दिल्ली सरकार की ओर से नए सिरे से मांग आती है तो श्रमिक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी .

दिल्ली से आखिरी तीन श्रमिक ट्रेन 31 मई को चलाई गई थीं. इनमें आनंद विहार रेलवे स्टेशन से पूर्णिया, भागलपुर और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से महोबा के लिए ट्रेन चलाई गई थी. जून में दिल्ली से कोई भी ट्रेन नहीं चल रही है. 

 

एक मई से दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से 242 ट्रेन चलाई गई थीं. इनमें 101 ट्रेन उत्तर प्रदेश और 111 ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई थीं.

 

256 ट्रेन कैंसिल हुईं

भारतीय रेल के मुताबिक, 1 मई से 31 मई के बीच 4040 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थीं. इस दौरान विभिन्न राज्यों ने 256 ट्रेन भी कैंसिल की थीं. ट्रेन कैंसिल करने के मामले में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

आंकड़े के अनुसार, महाराष्ट्र ने 105, गुजरात ने 47, कर्नाटक ने 38 तथा उत्तर प्रदेश ने 30 ट्रेन रद्द की थीं.

एक मई से 2 जून तक रेलवे ने 4155 श्रमिक ट्रेन चलाई हैं. इनमें से 4115 ट्रेन अपनी यात्री पूरी कर चुकी हैं जबकि 81 ट्रेन रास्ते में हैं. रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से करीब 57 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया है.