Indian Railways: कोरोना पर काबू के लिए दिल्ली में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं, पूरे महाराष्ट्र में भी 1 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी. इस घोषणा के बाद दिल्ली और मुंबई से बड़ी संख्या में कामगार अपने घर लौट रहे हैं. इसे देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे (Indian Railways) ने मुंबई और दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई है. रेलवे समय-समय पर ट्वीट कर नई ट्रेनों के टाइम टेबल की जानकारी भी दे रहा है.

26 अप्रैल को बिहार के लिए 2 ट्रेनें (2 trains for Bihar on 26 April)

Northern Railways ने 26 अप्रैल को दिल्ली से बिहार के दरभंगा और सीतामढ़ी जाने वाली दो ट्रेनों की जानकारी दी है. 26 अप्रैल को ट्रेन संख्या 04070 रात 11 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली से रवाना होगी और मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर में रुकते हुए सीतामढ़ी पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 04068 पुरानी दिल्ली से 26 अप्रैल की रात 11 बजे खुलेगी और मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हायाघाट और लहेरिया सराय में रुकते हुए दरभंगा पहुंचेगी.

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.