रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए ब्यास के लिए 04 विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की है. ये रेलगाड़ियां कुल 12 फेरे लगाएंगी. एक ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से तो एक सहानपुर से ब्यास के लिए चलाई गई है. मदार व भगत की कोठी से भी ब्यास रेलवे स्टेशन के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हज़रत निजामुद्दीन से ब्याज के लिए अनारक्षित ट्रेन

रेलवे ने गाड़ी संख्या दिनांक 23.05.2019 को गाड़ी संख्या 04011 को हजरत निजामुद्दन से ब्यास के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन सांय 07.50 बजे चल कर अगले दिन सुबह 04.50 बजे ब्यास पहुँचेगी. वापसी दिशा में यह ट्रेन 04012 ब्यास-हज़रत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पेशल दिनांक 26.05.2019 को सांय 07.50 बजे चल कर करके अगले दिन सुबह 04.20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी. इस रेलगाड़ी में सत्रह सामान्य श्रेणी के डिब्बों हैं रास्ते में यह टगेन नई दिल्ली और सब्जी मंडी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.  

सहारनपुर से ब्यास के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

रेलवे मांग को देखते हुए गाड़ी संख्या 04917 को सहारनपुर से ब्यास के लिए अनारक्षित स्पेशल के तौर पर चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन दिनांक 10.05.2019 व 24.05.2019 को सहारनपुर से रात 08.50 बजे चल कर दूसरे दिन सुबह 03.00 बजे ब्यास पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04918 ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल (02 फेरा) दिनांक 12.05.2019 व 26.05.2019 को ब्यास से सांय 04.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.10 बजे सहारनपुर पहुँचेगी. रास्ते में यह ट्रेन जगाधरी, जगाधरी कारखाना और अम्बाला छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

मदार से ब्यास के लिए विशेष ट्रेन

रेलवे ने मदार से भी ब्यास के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 09631 दिनांक 10.05.2019 व 24.05.2019 को मदार से सुबह 08.45 बजे चल करके दूसरे दिन तड़के 02.55 बजे ब्यास पहुँचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09632 ब्यास-मदार स्पेशल दिनांक 12.05.2019 व 26.05.2019 को ब्यास से शाम 07.50 बजे चल करके दूसरे दिन दोपहर 02.00 बजे मदार पहुँचेगी. इस ट्रेन में दो वातानुकूलित 3 टीयर, दस शयनयान श्रेणी छ: सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बे होंगे. रास्ते में यह ट्रेन किशगनढ, जयपुर जं, गाँधी नगर जयपुर, अलवर, रेवाडी और हिसार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

भगत की कोठी से ब्यास के लिए विशेष ट्रेन

रेलवे की ओर से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से भी ब्यास के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई है. गाड़ी संख्या 04833 दिनांक 15.05.2019 को सुबह 08.30 बजे चल कर  दूसरे दिन सुबह 05.00 बजे ब्यास पहुँचेगी. वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04834 ब्यास से दिनांक 17.05.2019 को सांय 07.50 बजे चल करके दूसरे दिन दोपहर 02.55 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी. रास्ते में यह रेलगाड़ी जोधपुर, पीपर रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड मूंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ, हनुमानगढ और बठिंडा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.