वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए तीन नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर, सूरत से खुर्दा रोड और अहमदाबाद से खुर्दा रोड के लिए चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग 27 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. टिकटों की बुकिंग IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट www.irctc.co.in और रेलवे के टिकट काउंटर पर जा कर की जा सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांद्रा से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन का ये होगा शिड्यूल

बांद्रा से गोरखपुर से चलाई वाली ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी. ट्रेन नम्बर 05068 ब्रांद्रा से शुक्रवार 2 अक्टूबर से चलेगी. ये ट्रेन रात 12.20 बजे चलेगी और अगले दिन 5.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर से गाड़ी संख्या 05067 हर बुधवार को चलेगी. 30 सितंबर से ये ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5.30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7.10 बजे ये ट्रेन बांद्रा पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, सोहरतगढ़, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, विदिशा, हबीबगंज, इटारसी, हरदा, खांडवा, भुसावल, जलगांव,उधना, वापी और बोरीवली रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

 

सुरत से खुर्दा रोड के बीच चलने वाली वीकली एक्सप्रेस का ये होगा शिड्यूल

सुरत से खुर्दा रोड के बीच चलने वाली वीकली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02828, 29 सितंबर मंगलवार सुबह 8.30 बजे सूरत से चलेगी अगले दिन दोपहर 3.30 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 02827, 27 सितंबर से खुर्दा रोड से हर रविवार को रात 8.20 बजे चलेगी. तीसरे दिन ये ट्रेन दोपहर 3.20 बजे सूरत पहुंचेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अहमदाबाद से खुर्दा रोड वीकली ट्रेन का ये होगा शिड्यूल

अहमदाबाद से खुर्दा रोड के बीच चलने वाली वीकली ट्रेन अहमदाबाद से 3 अक्टूबर से हर शनिवार को रात 12.15 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर 2.30 बजे ये गाड़ी खुर्दा रोड पहुंचेगी. वापसी में ये गाड़ी खुर्दा रोड से 30 सितंबर से हर बुधवार को सुबह 10.40 बजे चलेगी और शुक्रवार को दोपहर 3.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.