भारतीय रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आजमगढ़ के बीच चलने वाली कैफियत एक्सप्रेस की सेवाओं को बहाल करने का फैसला लिया है. ये ट्रेन पुरानी दिल्ली से गाड़ी नम्बर 02226 के तहत आजमगढ़ के लिए 28 सितंबर 2020 से चलाई जाएगी. वहीं 29 सितंबर 2020 से ये ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली के लिए चलाई जाएगी. इस ट्रेन के शिड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये गाड़ी अपने नियमित शिड्यूल से ही चेलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होगा शिड्यूल

कैफियत एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली से शाम 7.10 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह यह गाड़ी सुबह 9.30 बजे ये गाड़ी आजमगढ़ पहुंचेगी. आजमगढ़ से ये गाड़ी शाम 4.25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 07:05 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. ये ट्रेन रोज चलाई जाएगी. इस ट्रेन में फस्ट एसी, सेकेंड एसी और 3 एसी क्लास के डिब्बों के साथ ही स्लीपर के डिब्बे भी होंगे. इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हेल्थ प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा. इस ट्रेन में सफर के लिए टिकटों की बुकिंग IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in के जरिए या रेलवे के टिकट काउंटर पर जा कर की जा सकेगी.  

रास्ते में इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

रास्ते में ये ट्रेन दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सराय मीर और आजमगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पार्सल ट्रेन का बदला शिड्यूल

पोरबंदर से चलने वाली पोरबंदर-शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन (00913) अब 29 सितम्बर, 2020 से मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को चलेगी. इसी प्रकार वापसी में शालीमार से चलने वाली शालीमार-पोरबंदर पार्सल स्पेशल ट्रेन (00914) 01 अक्टूबर, 2020 से गुरूवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी.