Indian railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. (Train Cancel) अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो सबसे पहले देरी से चलने वाली ट्रेन की लिस्ट चेक कर लें. उत्तर रेलवे (Northern railways) ने अपनी कई रूट्स पर ट्रेने के समय में बदलाव किया है. आज यानी बुधवार के लिए लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. रेलवे की तरफ से ये अहम फैसला कई राज्यो में छाए घने कोहरे की वजह से लिया गया है. दरअसल कोहरे की वजह से दृश्यता प्रभावित है, जिसकी वजह से स्पीड काफी स्लो हो गई है. भारतीय रेलवे की इस लिस्ट में दिल्ली में आने वाली कई ट्रेने शामिल हैं, जो कैंसिल की गई हैं. आइए देखते हैं कौन-कौन से हैं वो रूट्स.

भारतीय रेलवे ने किया ट्रेने के समय में बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन नंबर- 12801 पुरी - नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (03-45hrs)

ट्रेन नंबर- 12397 भागलपुर - नई दिल्ली एक्सप्रेस (03-30hrs)

ट्रेन नंबर- 12565 दरभंगा - नई दिल्ली बिहार.एस.क्रांति (01-15hrs) 

ट्रेन नंबर- 12555 गोरखपुर - नई दिल्ली एक्सप्रेस (02-30hrs)

ट्रेन नंबर- 12451 कानपुर - नई दिल्ली श्रम शक्ति (02-30hrs)

ट्रेन नंबर- 12381 होरह - नई दिल्ली एक्सप्रेस (01-45hrs)

ट्रेन नंबर- 12427 रीवा- आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस (01-45hrs)

ट्रेन नंबर- 12225 आजमगढ़ - दिल्ली दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस (01-15hrs)

ट्रेन नंबर- 12367 भागलपुर - आनंद विहार एक्सप्रेस (01-30hrs)

ट्रेन नंबर- 12919 अंबेडकरनगर - निजामुद्दीन एक्सप्रेस (02-00hrs)

 ट्रेन नंबर- 11057 मुंबई- नई दिल्ली दादर एक्सप्रेस (02-15hrs)

ट्रेन नंबर- 12779 विशाखापटनम - निजामुद्दीन एक्सप्रेस (02-30hrs)

ट्रेन नंबर- 12155 हबीबगंज - निजामुद्दीन एक्सप्रेस (02-30hrs)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें