Indian Railways news: भारतीय रेलवे ने दिल्ली और टुंडला के लोगों को सौगात दी है. रेलवे ने दिल्ली और टुंडला के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन रोज 7 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 अप्रैल से 30 जून तक सेवा (train from 1 April to 30 June)

उत्तर रेलवे ने दिल्ली और टुंडला के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक गाड़ी संख्या 04184 स्पेशल ट्रेन रोजाना 7 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी.  

शाम को 06.05 बजे टुंडला पहुंचेगी ट्रेन (Train will reach Tundla at 06.05 in evening)

04184 दिल्ली जंक्शन-टुंडला जंक्शन दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल से रोज दोपहर 01.25 बजे दिल्ली से रवाना होगी. यह ट्रेन उसी दिन शाम को 06.05 बजे टुंडला पहुंचेगी. वहीं टुंडला और दिल्ली जंक्शन के लिए ट्रेन संख्या 04183, 10 अप्रैल से 3 जुलाई 2021 तक चलेगी. यह ट्रेन रोजाना टुंडला से सुबह 06.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.25 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव ( stoppage at these stations)

रास्ते में यह दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिल्ली शाहदरा, विवेक विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मारीपत, दादरी, बोंडाकी हॉल्ट, अजायबपुर, दनकौर, वैर, चोला, गंगरौल हॉल्ट, सिकन्दरपुर, खुर्जा जंक्शन, कमालपुर हॉल्ट, डामर, सोमना, कुलवा, मेहरावल, अलीगढ जंक्शन, दाऊद खान, मडराक, सासनी, हाथरस जंक्शन, पोरा, जलेसर रोड, चमरौला, बरहन और मितावली स्टेशनों पर रुकेगी.

होली पर स्पेशल ट्रेनें (Special trains on holi)

इससे पहले भी रेलवे ने होली पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया. होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली सहित कई रेलवे स्टेशनों से संचालित की जा रही हैं. ये ट्रेनों 19 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेंगी.

रेलवे की खास तैयारी (Special Preparation of Railway)

वहीं सीकर में लगने वाले प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मेले को लेकर रेलवे ने भी खास तैयारी की है. रेलवे इस मौके पर 2 जोड़ी मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा है. यह ट्रेन जयपुर से रींगस के बीच चलाई जाएगी. उधर पंजाब में मनाए जाने वाले होला मोहल्‍ला के लिए अम्‍बाला कैंट और नंगलडैम के बीच अनारक्षित एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन (Unreserved express special train) का संचालन किया जा रहा है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें