Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पुणे से गोरखुपर के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. गाड़ी संख्या 01453 पुणे – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (Pune - Gorakhpur Special Train) 16.4.2021, 23.4.2021 और 30.4.2021 को रात 20.20 बजे पुणे से चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग 𝟭𝟲.𝟰.𝟮𝟬𝟮𝟭 को दोपहर 𝟭.𝟬𝟬 बजे शुरू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें

यत्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. एक ट्रेन जहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन से भागलपुर के लिए चलाई गई है वहीं दूसरी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से राजगीर के लिए चलाई गई है.

आनंद विहार - भागलपुर एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आनंद विहार से भागलपुर के लिए चलाई गई 04004 आनंद विहार - भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस 15.04.2021 को आनंद विहार से रात 11:00 बजे चलकर अगले दिन शाम 07:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. रास्ते में ये स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, पं॰ दीन दयाल उपाध्याय जं., पटना, पटना साहेब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीडाह जं., लक्की सराय, कियुल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर, और सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी.

नई दिल्ली - राजगीर समर स्पेशल एक्सप्रेस

ट्रेन नम्बर 04090 नई दिल्ली - राजगीर समर स्पेशल एक्सप्रेस 16.04.2021 को नई दिल्ली से रात 07:25 बजे चलकर अगले दिन शाम 04:55 बजे राजगीर पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ , निहालगढ़, मुसाफीरखाना, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं॰ दीन दयाल उपाध्याय जं., दिलदार नगर, बक्सर, दुमराव, बिहिया, बिहटा, दानापुर, फुलवाड़ी शरीफ, पटना, राजेन्द्र नगर, पटना साहेब, फतुहा, खुसरोपुर, बख्तियारपुर, हरनौत, वेना और नालंदा स्टेशनों पर रूकेगी.

मुंबई से गोरखपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने बड़ी राहत का ऐलान किया है. वेस्टर्न रेलवे ने 2 Weekly Summer Special ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. एक ट्रेन ट्रेन नम्बर 09067 बांद्रा टर्मिनस (Bandra(T)) से गोरखपुर (Gorakhpur) के लिए चलाई जाएगी. वहीं दूसरी ट्रेन ट्रेन नम्बर 09011 उधना (Udhna)  से दानापुर (Danapur)  के बीच चलाई जाएगी.

वेस्टर्न रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग 15th April,2021 से शुरू करने का ऐलान किया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेल यात्री रेलवे के किसी भी PRS counters से या IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट website, irctc.co.in के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे.

ये है ट्रेन का पूरा शिड्यूल

ट्रेन नम्बर 09067 बांद्रा टर्मिनस (Bandra(T)) से गोरखपुर (Gorakhpur) के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन 18 से 25 अप्रैल के बीच हर रविवार को शाम 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी. ये ट्रेन गोरखपुर से मंगलवार को सुबह 6.05 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन 09068, 20 से 27 अप्रैल के बीच गोरखपुर से सोमवार रात 12.30 बजे चलेगी. ये ट्रेन गुरुवार को सुबह 5.10 बजे बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

रास्ते में ये स्पेशल ट्रेन नंदुरबार, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग और बक्सर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर, सेकेंड क्लास और 2एसी क्लास के डिब्बे होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.