Indian Railways news: भारतीय रेलवे ने 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये सभी ट्रेनें अगले माह यानी अप्रैल से शुरू हो जाएंगी. इससे लाखों यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे द्वारा कुछ और स्पेशल रेलगाड़ियों को चलाएगा. इससे पहले भी होली पर यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है. ये सभी ट्रेनें अगले माह से शुरू हो जाएंगी. 

02265/02266 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो ( Delhi Sarai Rohilla-Jammu Tawi Duronto)

02265 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो सप्ताह में 3 दिन चलेगी. यह ट्रेन 11 अप्रैल से अगली सूचना तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात 10.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वहीं वापसी में 02266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रौहिल्ला 12 अप्रैल से जम्मूतवी से बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 07.15  बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 03.55  बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी. रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी लुधियाना स्टेशन पर रुकेगी.

02013/02014 नई दिल्ली-अमृतसर दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस (New Delhi-Amritsar Shatabdi Express)

02013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 10 अप्रैल से नई दिल्ली से शाम 04.30 बजे रवाना होगी और उसी रात 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में 02014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल दिनांक 11 अप्रैल से अमृतसर से सुबह 04.55 बजे रवाना होकर उसी दिन सुबह 11.02 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन अम्बाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, फगवाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर रुकेगी.

04051/04052 नई दिल्ली-दौराई दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस (New Delhi-Daurai Dainik Shatabdi Express) 

04051 नई दिल्ली-दौराई शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल से अगली सूचना तक नई दिल्ली से सुबह 06.10 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 01.15 बजे दौराई पहुंचेगी. वापसी में 04052 दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 10 अप्रैल से  दौराई से दोपहर 03.15 बजे रवाना होकर कर उसी रात 10.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह विशेष रेलगाड़ी दिल्ली छावनी, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशगढ़ और अजमेर स्टेशनों पर ठहरेगी.

04053/04054 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (New Delhi-Amritsar Shatabdi Express)

04053 नई दिल्ली साप्ताहिक शताब्दी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से नई दिल्ली से हर गुरुवार सुबह 07.20 बजे रवाना होकर कर उसी दिन दोपहर 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में 04054 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 11 अप्रैल से हर गुरुवार अमृतसर से शाम 04.50 बजे रवाना होकर उसी रात 10.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. रास्त में यह ट्रेन अम्बाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फगवाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर रुकेगी.

02046/02045 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल (Chandigarh-New Delhi Shatabdi Express Special)

02046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन चलेगी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर चंडीगढ़ से दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 03.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 02045 नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 10 अप्रैल से अगली सूचना तक बुधवार को छोड़कर नई दिल्ली से शाम 07.15  बजे रवाना होगी और उसी रात 10.35 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी और करनाल स्टेशनों पर ठहरेगी.

06097/06098 कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (Kochuveli-Yoganagari Rishikesh Weekly Superfast Special)

06097 कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 16 अप्रैल से शुक्रवार को कोचूवेली से सुबह 09.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 01.40 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी. वापसी में 06098 योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 19 अप्रैल से सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 06.10 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन तीसरे दिन दोपहर 12.25  बजे कोचूवेली पहुंचेगी. रास्ते में यह कोल्लम, अल्लपूजा, एर्नाकुलम जं, त्रिसूर, सोरानूर, कोजीकोड, कन्नूर, कसरगोड, मंगलौर जं., उडुपी, मडगांव, रत्नागिरी, पनवेल, बसई रोड, पालघर (06097 का एकतरफा स्टॉपेज ), सूरत, बडोदरा, कोटा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद (06098 का एकतरफा स्टॉपेज), रुड़की, हरिद्वार और वीरभद्र स्टेशनों पर ठहरेगी.

06151/06152 चैन्नई-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल (Chennai-Hazrat Nizamuddin Weekly Garibrath Special)

06151 एमजीआर चैन्नई-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल 10 अप्रैल से हर शनिवार चैन्नई से सुबह 06.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी में 06152 हजरत निजामुद्दीन-एमजीआर चैन्नई साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल दिनांक 12 अप्रैल से हर सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 03.35 बजे रवाना होकर कर अगले दिन, रात में 08.50 बजे एमजीआर चैन्नई पहुंचेगी. यह विशेष रेलगाड़ी गुडूर, ओंगल, विजयवाड़ा, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट स्टेशनों पर रुकेगी.

06155/06156 मदुरई-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल (Madurai-Hazrat Nizamuddin Special)

06155 मदुरई-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल सप्ताह में 2 दिन 20 अप्रैल से हर रविवार और मंगलवार मदुरई से रात 00.50 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम में 06.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी में 06156 हजरत निजामुद्दीन-मदुरई 22 अप्रैल से मंगलवार और गुरुवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 05.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात में 00.05 बजे मदुरई पहुंचेगी. रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी डींडूगल, तिरूचिरापल्ली, अलीयालूर, वृद्धाचलम, विल्लूपुरम, चेगलपट्टु, तम्बरम, चैन्नई ईग्मोर, विजयवाड़ा, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल और झांसी स्टेशनों पर ठहरेगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें