Indian Railways news: भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी के लोगों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने यहां 4 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

04618/04617 बारामूला-बनिहाल स्पेशल ट्रेन (04618/04617 Baramulla-BanihalSpecial Train)

04618 बारामुला-बनिहाल अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 1 अप्रैल से शुरू होगी. ये ट्रेन तक बारामुला से सुबह 08.00 बजे रवाना होकर उसी दिन सुबह 11.15 बजे बनिहाल पहुंचेगी. वहीं वापसी में 04617 बनिहाल-बारामुला स्पेशल बनिहाल से सुबह 07.55  बजे रवाना होकर उसी दिन सुबह 11.20 बजे बारामुला पहुंचेगी. रास्ते में यह सोपोर, हमरे, पटटन, मजहोम, बड़गाम, श्रीनगर, पामपुर, काकापोर, अवंतीपुरा, पंजगाम, विजबहारा, अनंतनाग, सदुरा, काजीगुंड और हिलर शाहाबाद  स्टेशनों पर रुकेगी

04620 बारामुला-बडगाम अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल (04620 Baramulla-Budgam Mail/Express Special)

04620 बारामुला-बडगाम अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी 1 अप्रैल से शुरू हो रही है. यह बारामुला से दोपहर 03.10  बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 04.10 बजे बडगाम पहुंचेगी. यह ट्रेन सोपोर, हमरे, पट्टन और मजहोम स्टेशनों पर ठहरेगी .

04622 बडगाम-बनिहाल अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस (04622 Budgam-Banihal Unreserved Mail/Express)

04622 बडगाम-बनिहाल अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बडगाम से शाम 04.15 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 06.30 बजे बनिहाल पहुंचेगी. रास्ते में यह स्पेशल रेलगाड़ी श्रीनगर, पामपुर, काकापोर, अवंतीपुरा, पंजगाम, विजबहारा, अनंतनाग, सदुरा, काजीगुंड और हिलर शाहाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

04619 बनिहाल-बारामुला अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस (04619 Banihal-Baramulla unreserved mail/express train)

04619 बनिहाल-बारामुला दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी बनिहाल से दोपहर 02.45 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 05.50 बजे बारामुला पहुंचेगी. रास्त में यह स्पेशल ट्रेन सोपोर, हमरे, पटटन, मजहोम, बड़गाम, श्रीनगर, पामपुर, काकापोर, अवंतीपुरा, पंजगाम, विजबहारा, अनंतनाग, सदुरा, काजगुंड और हिलर शाहाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें