AC ट्रेनों की बढ़ती मांग को देखते हुए मुंबईकरों के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) एक और सौगात लेकर आ रहा है. दरअसल रेलवे योजना बना रहा है कि लोकल ट्रेन में ही AC डिब्बों को जोड़ने की, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ गर्मी से भी राहत मिले.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को जहां मध्य रेलवे (Central railway) ने अपने यात्रियों को पहली एसी ट्रेन की सौगात देने का ऐलान किया. वहीं अब पश्चिम रेलवे ने मुंबईकरों को सेमी एयर कंडीशनर ट्रेन देने की योजना बना ली है. ये ट्रेन सामान्य लोकल ट्रेन में ही कुछ बदलाव कर शुरू की जाएगी. इस ट्रेन को अगली गर्मी तक ट्रैक पर शुरू करने का प्लान है.

पश्चिम रेलवे के CPRO रविन्द्र भाकरे का कहना है कि वह 9+3 और 9+6 की तर्ज पर काम करेंगे यानि 9 डिब्बे साधारण और 3 डिब्बे AC के या फिर 6 डिब्बे AC के होंगे. रेलवे का कहना है कि इसका किराया अभी निर्धारित नहीं है लेकिन साधारण तौर पर फर्स्ट क्लास के किराए से 1.3 गुना तक होगा. इसके अलावा उनका इस बात का प्रयास रहेगा कि बिना रेलवे का टाइम टेबल बदले वे ये सेवा लोगों को उपलब्ध करा सकें ताकि मुंबईकरों को आरामदायक और सुखद यात्रा का अनुभव मिले.

खास बातें

पश्चिम रेलवे की मुंबईकरों को मिलेगी नई सौगात.

सामान्य लोकल ट्रेन में कुछ बदलाव कर बनेगी ट्रेन.

सेमी एयर कंडीशनर ट्रेन अगली गर्मी तक लाने की योजना.

9+3 और 9+6 की तर्ज़ पर आएंगी लोकल ट्रेन.

किराया फर्स्ट क्लास के किराए से 1.3 गुना तक होने का अनुमान.

बिना रेल्वे टाइम टेबल बदले ये ट्रैन चलाने की योजना.