New Delhi-Tanakpur Jan Shatabdi Express: भारतीय रेल (Indian Railway) के पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब नई दिल्ली से टनकपुर का सफर आप जन-शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कर सकेंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज ही इस ट्रेन को वीडियो लिंक के जरिये हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर दी है. रेल मंत्री गोयल ने टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जन-शताब्दी विशेष गाड़ी के चलने पर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जनता की काफी दिनों से चली आ रही डिमांड आज पूरी हो गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जाना होगा आसान (Visiting Maa Purnagiri will be easy)

इस ट्रेन के चलने से मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जाना आसान हो गया है. यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षित एल.एच.बी. कोचों से लैस है. इस ट्रेन के चलने से उत्तराखंड की जनता को दिल्ली जाने के लिए एक सुविधाजनक ऑप्शन उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं इससे क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे.

(ज़ी बिज़नेस)

नोट कर लें ट्रेन की टाइमिंग (New Delhi-Tanakpur Jan Shatabdi Express time-table)

यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से गाड़ी संख्या 05325 टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष ट्रेन टनकपुर से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और दिल्ली 21.35 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, गाड़ी संख्या 05326 दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी दिल्ली से 06.10 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 16.10 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज कोच के 2, सेकंड क्लास चेयरकार के 8 और एसी चेयरकार के 2 कोच सहित कुल 12 एल.एच.बी. कोच लगाए गए हैं. रेलवे ने कहा कि टनकपुर स्टेशन पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. 

इलेक्ट्रिक इंजन से गाड़ी चलेगी (Electric engine will be used in the)

खबर के मुताबिक, दिल्ली से पीलीभीत तक का सेक्शन विद्युतीकृत है और पीलीभीत से टनकपुर (62 किलोमीटर) तक का विद्युतीकरण का काम भी पूरा कर लिया गया है. रेल सेफ्टी कमिश्नर के निरीक्षण के बाद टनकपुर से दिल्ली तक सीधे इलेक्ट्रिक इंजन से गाड़ी चलाई जा सकेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.