कोरोना वायरस महामारी के बीच देश भर में सभी ऑफिस और फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा रहा है. इन मुश्किल हालात में भी भारतीय रेलवे रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. भारतीय रेलवे की आरसीएफ कोच फैक्ट्री ने डिब्बे बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की चुनौती के बीच भारतीय रेल की उत्पादन इकाई रेल कोच फैक्ट्री (RCF) ने 1 दिन में 12 डिब्बों का प्रोडक्शन किया है. ये अब तक का रिकॉर्ड है. एक दिन में 12 डिब्बे पहले कभी नहीं बने.  

 

 

इसी तरह लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बावजूद बंगलुरू स्थित रेलवे की रेल वील फैक्ट्री Rail Wheel Factory (Rail Wheel Factory  RWF) ने June 2020 में कुल 15,582 व्हील और  6,480 एक्सेल बनाए हैं. ये पिछले साल जून महीने में 15,295 व्हील और 5,020 एक्सेल बने थे. रेलवे को डिब्बों की मेंटिनेंस और नए डिब्बे बनाने के लिए व्हील और एक्सेस की काफी जरूरत होती है. 

 

भारतीय रेल (Indian Railways) ने पटरी पर तीन किलोमीटर लंबी मालगाड़ी चलाने का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस मालगाड़ी को शेषनाग  (Sheshnag Train) नाम दिया गया है. यह भारत में अबतक की सबसे लंबी रेलगाड़ी (Indian longest train) है. भारतीय रेल शेषनाग ट्रेन को चार मालगाड़ी (Rakes) एकसाथ जोड़कर तैयार किया है. इसमें कुल 251 डब्बे ( wagons) लगाए गए. शेषनाग की लंबाई 2.8 किलोमीटर है. इतनी लंबी मालगाड़ी को खींचने के लिए बीच में 4 इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अपने आप में अद्भुत इस मालगाड़ी का सफल ट्रायल दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (South East Central Railway-SECR) के नागपुर डिवीजन (Nagpur) की ओर से किया गया. यह भारतीय रेलवे (Indian Railways) के इतिहास में पहली बार ऐसा है जब इतनी लंबी मालगाड़ी पटरियों पर दौड़ रही है.