ओडिशा की कला, संस्कृति और विरासत का नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बाहरी हिस्सों में चित्रित किया जाएगा. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) और नेशनल अल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) ने इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाल्को राजधानी ट्रेनों पर लगाने के लिए उच्च गुणवत्ता के डिजाइन वाले विनाइल रैपिंग शीट्स को प्रायोजित करेगा. ईसीओआर के पास नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस की तीन जोड़ी ट्रेनें हैं.

ईसीओआर के एक अधिकारी ने बताया कि इन डिजाइन को ऐसे बनाया जाएगा कि हरेक डिब्बा एक अलग डिस्प्ले के साथ विशिष्ट लगे. इन डिजाइनों को डिब्बे के बाहरी हिस्सों में लगाया जाएगा.

ये डिजाइन तीन थीम्स को बढ़ावा देंगे, जिसमें ओडिशा के डांस फार्म्स और पारंपरिक ओडिशा कला को बढ़ावा दिया जाएगा. ईसीओआर के प्रमुख मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक अजय बेहरा ने कहा, "इससे ओडिशा की पर्यटन क्षमता और पारंपरिका ओडिशा कला को बढ़ावा मिलेगा."

इन डिजाइनों को ट्रेन के डिब्बों के बाहर शीशे की खिड़कियों के बीच में लगाया जाएगा. इसके अलावा उसके ऊपर और नीचे भी डिजाइन की पट्टी लगाई जाएगी.

नाल्को का डिजाइन और लोगो भी डिब्बों के ऊपर लगाया जाएगा. इस काम के लिए प्रसिद्ध डिजाइनरों और एजेंसियों का चयन किया गया है.