IRCTC Food Menu list: भारतीय रेलवे (Indian Railways) सफर के दौरान आपकी सुविधा और सुरक्षा के साथ ही आपके खाने का भी खयाल रखती है. ट्रेन में ही आपको लजीज व्यंजन परोसने के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन के अंदर ही खाने का पूरा इंतजाम रखती है. सफर के दौरान रेलवे अलग-अलग समय पर आपके लिए खाने का पूरा इंतजाम करती है. इसमें फिक्स मेन्यू के अलावा आप अपने मनपंसद का खाना भी ऑर्डर कर सकती हैं. हालांकि कई बार पैसेंजर्स से खाने के अधिक दाम मांगे जाने की भी शिकायत भी आती रहती है. इसके लिए आप IRCTC की ऑफिशियल साइट पर जाकर सही कीमत पता कर सकते हैं. 

ट्रेन में मिलते हैं खाने के इतने आइटम्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफर के दौरान सुबह-शाम मिलने वाले फिक्स्ड मेन्यू के अलावा ट्रेन में आप अपने पसंद के मुताबिक A La Carte ऑर्डर भी कर सकते हैं. इसमें वेज-नॉनवेज के ऑप्शन के साथ ही मीठा भी रखा गया है. शुगर के मरीजों के लिए ट्रेन में शुगर फ्री ऑप्शन भी मौजूद हैं. वहीं इसके अवाला अलग-अलग जोन में कुछ स्पेशल फूड आइटम्स भी ऑफर किए जाते हैं. 

खाने का किफायती ऑप्शन

IRCTC सफर के दौरान लोगों को खाने का बेहद किफायतती ऑप्शन देती है. इसमें उन्हें केवल 20 रुपये में 2 रोटी, 20 रुपये में 2 समोसे और 50 रुपये में डोसा तक मिलता है. वहीं नॉन वेज खाने वाले लोगों को 30 रुपये में 2 उबले अंडे और 50 रुपये में चिकन सेंडविच तक मिलता है. 

यहां देखिए IRCTC Food Menu की पूरी प्राइस लिस्ट

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें