Indian Railways Holi Special Trains: रेलवे ने होली पर यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने होली पर 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली सहित कई रेलवे स्टेशनों से संचालित की जाएंगी. ये ट्रेनों 19 से  1 अप्रैल तक चलेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बठिंडा और वाराणसी के यात्रियों को तोहफा (Gift to the passengers of Bathinda and Varanasi)

यह ट्रेन बठिंडा से वाराणसी के बीच चलेगी. 04998 बठिंडा से 21 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार और 04997 वाराणसी से 22 मार्च से 29 मार्च तक सोमवार को चलेगी.    

वाराणसी के लिए 3 दिन चलेगी ट्रेन (Train will run for 3 days for Varanasi)

22 मार्च से 31 मार्च तक 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी के बीच चलेगी. ये ट्रेन आनंद विहार से 18.15 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 08.05 पर पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी. वहीं वाराणसी से 19.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन 9.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ये ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी.

चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए ट्रेन (Chandigarh to Gorakhpur trains)

ट्रेन 04924 चंडीगढ़ से 18 मार्च और 25 मार्च (गुरुवार), तो 04923 गोरखपुर से 19 मार्च और 26 मार्च (शुक्रवार) को चलेगी.

    

आनंद विहार से गया के लिए सुपरफास्ट ट्रेन (Anand Vihar to Gaya Superfast Train)रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए आनंद विहार से गया के लिए स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन (04412) चलाई है. यह ट्रेन कानपुर, इलाहाबाद व पं. दीन दयाल स्टेशन पर रुकेगी.

नंगल डैम से लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन (Special train between Nangal Dam to Lucknow)

यह ट्रेन 04510 नंगल डैम से 22 मार्च और 29 मार्च , तो 04509 लखनऊ से 23 मार्च और 30 मार्च को रवाना होगी.

मथुरा, आगरा और झांसी में रुकेगी ट्रेन (Trains will stop in Mathura, Agra and Jhansi)

हजूर साहिब नान्देड़ जाने वाले यात्रियों को भी स्पेशल ट्रेन (04037) का तोहफा दिया गया है. यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से हजूर साहिब नान्देड पहुंचेगीय इस दैरान ट्रेन मथुरा, आगरा कैंट और झांसी में रुकेगी.

वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को तोहफा (Gift to devotees visiting Vaishno Devi)

वाराणसी से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को लिए स्पेशल ट्रेन (0635) चलाई गई है. यह ट्रेन भी सप्ताह में एक दिन चलेगी. यह ट्रेन सहारनपुर, मुरादाबाद जंक्शन, बरेली जंक्शन, लखनऊ जंक्शन और सुल्तानपुर स्टेशन पर रुकेगी.

बिहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन (Special train for Bihar too) 

होली के मौके पर बिहार जाने वाले यात्रियों को तोहफा दिया गया है. आनंद विहार से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन (04046) चलाई जाएगी.  यह ट्रेन हर शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को दिल्ली से रवाना होगी. यह ट्रेन आनंद विहार से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 9 बजे पटना पहुंचेगी.

कामख्या के यात्रियों लिए ट्रेन (Train to Kamakhya)

वहीं आनंद विहार से कामख्या के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. यह ट्रेन (04050) रात 11.45 पर रवाना होगी. वहीं कामख्या से आनंद विहार के लिए यह ट्रेन (04049) 0535 पर चलेगी. इसके अलावा कोलकाता, जोगबनी, तिरुवनंतपुरम, बरौनी, गोरखपुर, चंडीगढ़ और पुणे के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाईं जाएंगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें