रेलवे ने विदेशी पर्यटकों और NRI की सुविधा के लिए देश भर में खास तरह के ऑफिस शुरू किए हैं. इन्हें International Tourist Bureaus (ITB) के नाम से जाना जाता है. यहां विदेश से आने वाले पर्यटकों को हर तरह की सुविधा दी जाती है.

पर्यटकों की होती है मदद
इंटरनेशनल टूरिस्ट ब्यूरो में विदेशी पर्यटकों को रेलवे से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाती हैं. यहां मौजूद टूरिस्ट गाइड यात्रियों को देश के अगल - अलग हिस्सों में घूमने जाने के लिए मौजूद ट्रेनों की जानकारी देने के साथ ही टिकट बुक करने में भी मदद करते हैं.
 
यहां मिलता है कन्फर्म टिकट
इंटरनेशनल टूरिस्ट ब्यूरो में आने वाले पर्यटको को इस ब्यूरो में सभी तरह के रेलवे टिकट की जानकारी दी जाती है. वहीं जरूरत को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से विदेशी यात्रियों को फॉरन टूरिस्ट रिजर्वेशन कोटा के तहत कन्फर्म सीट भी दी जाती है.
 
इन दस स्टेशनों पर हैं ये ब्यूरो

देश के 10 रेलवे स्टेशनों पर इस तरह के टूरिस्ट ब्यूरो बनाए गए हैं. ये ब्यूरो नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलुरू, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, जोधपुर, जयपुर, आगरा कैंट और मुंबई रेलवे स्टेशनों पर मौजूद हैं.